भारतीय टीम ने श्रीलंका को 2011 वर्ल्ड कप के फाइनल में हराते हुए 28 साल बाद वर्ल्ड कप जीता। भारत ने कुल मिलाकर पूरे टूर्नामेंट में 9 मैच खेले, जिसमें से 7 मुकाबलों को जीता। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लीग स्टेज में उन्हें हार मिली, तो इंग्लैंड के खिलाफ लीग स्टेज में ही हुआ मुकाबला टाई रहा था।
सचिन तेंदुलकर ने भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन टूर्नामेंट में बनाए, तो जहीर खान ने सबसे ज्यादा विकेट लिए। युवराज सिंह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 4 बार प्लेयर ऑफ द मैच रहे और ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।
यह भी पढ़ें: 2011 वर्ल्ड कप की बेस्ट इलेवन पर नजर, महेंद्र सिंह धोनी शामिल नहीं
#) भारत ने बांग्लादेश को पहले मैच में 87 रनों से हराया था
#) भारत ने आयरलैंड को 5 विकेट से हराया था
#) भारत ने नीदरलैंड्स को 5 विकेट से हराया
#) भारत ने वेस्टइंडीज को 80 रनों से शिकस्त दी
#) भारत ने क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया
#) भारत ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 29 रनों से हराया
#) भारत ने फाइनल में श्रीलंका को 6 विकेट से हराया
#) दूसरी बार वर्ल्ड कप जीतने के बाद का जश्न
Edited by मयंक मेहता