आईपीएल 2021 की शुरुआत 9 अप्रैल से होने वाली है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली एक बार फिर अपनी टीम को पहली आईपीएल ट्रॉफी जितवाने की उम्मीद से उतरेंगे। टीम को पहला मैच 9 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलना है। विराट कोहली की कप्तान के तौर पर एक बार फिर परीक्षा होने वाली है। बतौर बल्लेबाज विराट का प्रदर्शन हर सीजन अपनी टीम के लिए अच्छा रहता है लेकिन उनकी टीम को अभी भी पहली ट्रॉफी का इंतजार है।
यह भी पढ़ें: 3 बल्लेबाज जिन्होंने IPL में एक ही टीम के खिलाफ 2 शतक लगाए हैं
आईपीएल 2008 से विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा बने हुए हैं। हालांकि विराट इस टीम के नियमित कप्तान 2013 से बने लेकिन वह भी अपनी टीम को ट्रॉफी दिलाने में कामयाब नहीं हुए हैं। 2008 से कोहली ने 38.16 की औसत से पांच शतक और 39 अर्द्धशतक की मदद से 5878 रन बनाये हैं। वह इस टूर्नामेंट के सबसे सफल बल्लेबाज हैं। आगामी आईपीएल सीजन में विराट के पास कुछ उपलब्धियों को अपने नाम करने का सुनहरा मौका होगा। इस आर्टिकल में हम ऐसी ही 3 उपलब्धियों का जिक्र करने जा रहे हैं।
3 उपलब्धियां जो विराट कोहली IPL 2021 में अपने नाम कर सकते हैं
#3 200 आईपीएल मैच
विराट कोहली अपने आईपीएल करियर की शुरुआत से ही लगातार आरसीबी के लिए आईपीएल में खेलते हुए नजर आ रहे हैं। विराट का फिटनेस और प्रदर्शन बहुत शानदार है। विराट 2017 में चोट की वजह से कुछ मैच चोट की वजह से नहीं खेल पाए थे। विराट के पास आगामी आईपीएल सीजन में उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हो सकते हैं, जिन्होंने इस टूर्नामेंट में 200 मैच खेले हैं। विराट ने आईपीएल में अभी तक 192 मैच खेले हैं और आगामी आईपीएल में 8 मैच खेलते ही 200 मैच खेलने वाले तीसरे खिलाड़ी बन जायेंगे।