टी20 क्रिकेट की लोकप्रियता में हर दिन उछाल देखने को मिल रहा है, शुरुआत से लेकर अब तक टी20 क्रिकेट को पसंद करने वालों में कमी नहीं आई है। ताबड़तोड़ खेलने वाले खिलाड़ियों को टी20 क्रिकेट में दर्शक भी ख़ासा पसंद करते हैं। लोकप्रियता के कारण ही विश्व के विभिन्न देशों में टी20 क्रिकेट के लिए कई अलग-अलग लीग देखने को मिलती है। नए और पुराने सभी तरह के खिलाड़ी इन टूर्नामेंट में अपने बल्ले का दम दिखाते हैं। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी टी20 क्रिकेट को चाहने वाले बड़ी संख्या में हैं।
विश्व क्रिकेट में टी20 प्रारूप के आने से एक नई क्रांति देखने को मिली है। इस वजह से भी इस खेल को प्रसिद्धि मिलने में ज्यादा समय नहीं लगा। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शुरुआत के कुछ साल बाद ही इस प्रारूप में विश्व कप का आयोजन करने का निर्णय आईसीसी ने लिया था जो काफी कारगर साबित हुआ। कई बल्लेबाज टी20 क्रिकेट में शतक जड़ने में कामयाब रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस प्रारूप में शतक बड़ी बात होती है। कुछ बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़े हैं लेकिन कुछ नाम ऐसे हैं जिन्हें तूफानी खिलाड़ी माना जाता है लेकिन अभी तक एक भी अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक उनके बल्ले से नहीं निकला। इनमें से तीन प्रमुख खिलाड़ियों का जिक्र इस आर्टिकल में किया गया है।
यह भी पढ़ें:5 बल्लेबाज जो आईपीएल में सबसे ज्यादा बार रन आउट हुए
टी20 अंतरराष्ट्रीय में अर्धशतक नहीं जड़ने वाले बल्लेबाज
क्रिस लिन
ऑस्ट्रेलिया का यह खिलाड़ी अपनी तूफानी पारियों के लिए जाना जाता है। विभिन्न टी20 लीग में ऐसा देखा भी गाय है लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 18 मैच के बाद भी उनके बल्ले से अर्धशतक नहीं आया। 18 मैचों में 291 रन बनाने वाले क्रिस लिन का सर्वाधिक स्कोर 44 रन है। उनका स्ट्राइक रेट 132 का है। आईपीएल में क्रिस लिन कई धमाकेदार पारियां खेल चुके हैं।
आंद्रे रसेल
वेस्टइंडीज के इस तूफानी बल्लेबाज ने टी20 लीग्स में धमाका किया हुआ है लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनका बल्ला नहीं चला। 49 टी20 मैचों में उनके बल्ले से 540 रन आए हैं और 47 सर्वाधिक स्कोर है। आंद्रे रसेल ने कई मौकों पर आईपीएल और सीपीएल में धमाकेदार पारियां खेली है लेकिन अंतरराष्ट्रीय लेवल पर उन्हें इंतजार करना पड़ रहा है।
बेन स्टोक्स
इंग्लैंड के हरफनमोला खिलाड़ी बेन स्टोक्स को किसी परिचय की जरूरत नहीं है लेकिन टी20 अंतरराष्ट्रीय में वह अब तक अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं। बेन स्टोक्स भी वर्ल्ड क्रिकेट में टी20 लीग का हिस्सा बनते हैं। स्टोक्स ने अब तक 26 टी20 मैचों में 305 रन बनाए हैं। इस दौरान नाबाद 47 रन उनका उच्चतम स्कोर रहा है। बेन स्टोक्स का स्ट्राइक रेट 134 का है जिसे काफी बेहतरीन मान सकते हैं।