Punjab Kings new captain: आईपीएल के उद्धघाटन सीजन से लीग का हिस्सा रही पंजाब किंग्स टीम ने अभी तक भी बार खिताब जीत का स्वाद नहीं चखा है। पंजाब का सबसे अच्छा प्रदर्शन 2014 के सीजन में आया था, जब टीम फाइनल तक पहुंचने में कामयाब रही थी। इसके बाद से पीबीकेएस एक बार भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई। हाल ही पंजाब फ्रेंचाइजी ने एक बड़ा ऐलान किया और ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज रिकी पोंटिंग को अपना हेड कोच नियुक्त किया। पोंटिंग पिछले कुछ सीजन से दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे लेकिन कुछ समय पहले ही उनसे फ्रेंचाइजी ने अलग होने का फैसला किया था। ऐसे में अब पोंटिंग के सामने कुछ बड़ी चुनौतियां रहने वाली हैं, जिसमें से एक आईपीएल 2025 के लिए कप्तान का चयन भी है।
आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स की कप्तानी शिखर धवन ने की थी लेकिन वह बीच सीजन ही चोटिल हो गए थे और फिर यह जिम्मेदारी इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन को मिली थी। धवन संन्यास ले चुके हैं और करन को रिटेन किया जाएगा या रिलीज, इसको लेकर अभी कुछ पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता है। हालांकि, यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि रिकी पोंटिंग के आने से किसी ऑस्ट्रेलियाई को पंजाब किंग्स का कप्तान बनाया जा सकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए, हम ऐसे ही तीन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं, आईपीएल 2025 में पंजाब फ्रेंचाइजी की कमान संभाल सकते हैं।
3. डेविड वॉर्नर
इंटरनेशनल क्रिकेट से इसी साल संन्यास लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ओपनर डेविड वॉर्नर अभी भी लीग क्रिकेट में एक्टिव हैं। आईपीएल 2024 में भी वॉर्नर ने हिस्सा लिया था और वह दिल्ली कैपिटल्स की टीम में थे, जिसके हेड कोच रिकी पोंटिंग थे। हालांकि, अगले सीजन के लिए वॉर्नर को रिटेन किए जाने की संभावना कम है, ऐसे में वह पंजाब किंग्स की कप्तानी के दावेदार बन सकते हैं। इस खिलाड़ी को आईपीएल में कप्तानी का काफी अनुभव है और 2016 के सीजन में हैदराबाद की फ्रेंचाइजी के साथ खिताब भी जीता था।
2. मिचेल मार्श
ऑस्ट्रेलिया के टी20 कप्तान मिचेल मार्श भी पंजाब की फ्रेंचाइजी के लिए आईपीएल 2025 में कप्तानी का एक विकल्प बन सकते हैं। मार्श भी हालिया सीजन में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे। इस खिलाड़ी को विस्फोटक बल्लेबाजी के साथ-साथ मध्यम गति की गेंदबाजी के लिए भी जाना जाता है। मार्श ने ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे छोटे फॉर्मेट में अभी तक 19 में से 16 मैच जीते हैं। ऐसे में उनका रिकॉर्ड भी शानदार है।
1. स्टीव स्मिथ
पंजाब किंग्स की कमान आईपीएल 2025 में संभालने वाले दावेदारों की लिस्ट में सबसे मजबूत नाम स्टीव स्मिथ का नजर आता है। स्मिथ ने इस साल टी20 वर्ल्ड कप के स्क्वाड से ड्रॉप किए जाने के बाद, मेजर क्रिकेट लीग में हिस्सा लिया और अपनी कप्तानी में टीम को खिताब भी जितवाया। इस दौरान स्मिथ ने बेहद धमाकेदार अंदाज से रन भी बटोरे। ऐसे में रिकी पोंटिंग स्मिथ को मेगा ऑक्शन में खरीदकर पंजाब किंग्स का कप्तान बनाने के बारे में सोच सकते हैं।