3 Bangladesh Player Could Be Dangerous For India : बांग्लादेश ने पाकिस्तान को उनके ही घर में टेस्ट सीरीज में हराकर इतिहास रच दिया है। बांग्लादेश ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान का सफाया कर दिया और पाकिस्तान को शर्मसार होना पड़ा। इस जीत के बाद बांग्लादेश टीम की काफी ज्यादा तारीफ हो रही है। उनकी इस जीत में कई ऐसे खिलाड़ी रहे जिनका काफी बेहतरीन योगदान रहा। अब बांग्लादेश को इसी महीने से भारत के खिलाफ भी दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। 19 सितंबर से दोनों देशों के बीच सीरीज खेली जाएगी। ऐसे में यह खिलाड़ी भारत के खिलाफ भी खतरनाक साबित हो सकते हैं।
अब हम आपको बताते हैं कि बांग्लादेश के वो तीन खिलाड़ी कौन-कौन से हो सकते हैं जो भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी खतरनाक साबित हो सकते हैं।
3.मुशफिकुर रहीम
मुशफिकुर रहीम बांग्लादेश के सबसे सीनियर खिलाड़ियों में से एक हैं। जब बांग्लादेश की टीम पहले टेस्ट मैच में मुश्किल में भी तब रहीम ने ही 191 रनों की जबरदस्त पारी खेल टीम को संकट से निकाला था। इसी वजह से बांग्लादेश की टीम वो टेस्ट मैच जीतने में नाकाम रही थी। ऐसे में मुशफिकुर रहीम से टीम इंडिया को सावधान रहना होगा। वो अगर क्रीज पर टिक गए तो उन्हें आउट करना काफी मुश्किल हो जाएगा।
2.लिट्टन दास
बांग्लादेश को दूसरा टेस्ट मैच जिताने का श्रेय लिट्टन दास को जाता है। टीम ने अपनी पहली पारी में एक समय 26 रन तक 6 विकेट गंवा दिए थे लेकिन इसके बाद लिट्टन दास ने जिस तरह की साझेदारी मेहदी हसन मिराज के साथ मिलकर की, उसने पूरे मुकाबले का रुख ही चेंज कर दिया। लिट्टन दास ने 138 रनों की पारी खेली और बांग्लादेश को पाकिस्तान के करीब पहुंचा दिया। ऐसे में लिट्टन दास भी काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं।
1.मेहदी हसन मिराज
मेहदी हसन मिराज पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे। उन्होंने दो मैचों के दौरान कुल 10 विकेट चटकाए। इसके अलावा दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 77 रनों की शानदार पारी भी खेली थी। उनकी खासियत है कि बेहतरीन स्पिन के अलावा बल्लेबाजी भी काफी अच्छी कर लेते हैं। ऐसे में मेहदी हसन मिराज भारत की पिचों पर काफी खतरनाक हो सकते हैं और उनसे बचकर रहना होगा।