3 Culprits of Pakistan Test Series loss Against Bangladesh: रावलपिंडी में दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को हराकर इतिहास रच दिया है। इस मुकाबले में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी और सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया। पाकिस्तान के खिलाफ ये बांग्लादेश की पहली टेस्ट सीरीज जीत है।
मुकाबले में शान मसूद की अगुवाई वाली पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 274 रन बनाए थे। जवाबी पारी में बांग्लादेश की टीम 262 रन पर ढेर हो गई थी और मेजबानों ने 12 रन की बढ़त हासिल की थी। इसके बाद पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी में 172 रन बनाकर बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 185 रन का टारगेट रखा था, जिसे उसने पांचवें दिन 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। बांग्लादेश के खिलाफ इस घरेलू टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान के कई बल्लेबाजों की ओर से शर्मनाक प्रदर्शन देखने को मिला। इस आर्टिकल में हम उन 3 खिलाड़ियों का जिक्र करेंगे, जिनके चलते पाकिस्तान को सीरीज में हार का सामना करना पड़ा।
बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान की शर्मनाक टेस्ट सीरीज हार के 3 बड़े गुनहगार
3. शाहीन अफरीदी
![शाहीन अफरीदी को दूसरे टेस्ट में ड्राप कर दिया गया था](https://statico.sportskeeda.com/editor/2024/09/6c288-17253520918696-1920.jpg?w=190 190w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2024/09/6c288-17253520918696-1920.jpg?w=720 720w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2024/09/6c288-17253520918696-1920.jpg?w=640 640w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2024/09/6c288-17253520918696-1920.jpg?w=1045 1045w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2024/09/6c288-17253520918696-1920.jpg?w=1200 1200w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2024/09/6c288-17253520918696-1920.jpg?w=1460 1460w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2024/09/6c288-17253520918696-1920.jpg?w=1600 1600w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2024/09/6c288-17253520918696-1920.jpg 1920w)
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी पिछले कुछ समय से अपने खराब प्रदर्शन को लेकर आलोचना का सामना कर रहे हैं। खिलाड़ियों के साथ-साथ स्टाफ मेंबर्स के साथ भी उनका रवैया काफी खराब रहा है। इसी वजह से उनको दूसरे टेस्ट की प्लेइंग XI से बाहर कर दिया गया था। टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज होने के बावजूद वह सीरीज में सिर्फ दो ही विकेट ले पाए थे। शुरुआत में वह विकेट चटकने में नाकाम रहे, जिसकी वजह से बांग्लादेशी बल्लेबाजों को क्रीज पर टिकने का समय मिला और उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाया।
2. अब्दुल्लाह शफीक
सलामी बल्लेबाज अब्दुल्लाह शफीक का सीरीज में प्रदर्शन सबसे शर्मनाक रहा। उनसे टीम मैनेजमेंट और फैंस को काफी उम्मीदें थीं, जिसपर उन्होंने पानी फेरा। सीरीज के पहले टेस्ट में वह सिर्फ 39 रन बना पाए थे। दूसरे टेस्ट की पहली पारी में अब्दुल्लाह अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे और दूसरे पारी में उनके बल्ले से सिर्फ 3 रन ही निकले। अब्दुल्लाह का शर्मनाक प्रदर्शन भी पाकिस्तान के सीरीज हारने का बड़ा कारण रहा।
1. बाबर आजम
बाबर आजम 2020 के बाद से टेस्ट फॉर्मेट में संघर्ष करते नजर आ रहे हैं। उन्हें टेस्ट फॉर्मेट में 50 रन के आंकड़े को छुए 616 दिन हो गए हैं। सीरीज के पहले मुकाबले में उन्होंने दोनों पारियों में कुल 22 रन बनाए थे। वहीं, दूसरे मैच में उनके बल्ले से 42 रन निकले। अपने खराब प्रदर्शन की वजह से वह सोशल मीडिया पर भी जमकर ट्रोल हो रहे हैं।