आईपीएल में अब तक दो बार खिताब जीतने वाली कोलकाता नाइटराइडर्स एक ऐसी टीम है जिनके पास ऐसे कई खिलाड़ी मौजूद हैं जो जरूरत पड़ने पर अपनी टीम के लिए बेहतरीन पारी खेलकर मैच जिताने की क्षमता रखते हैं। हालांकि, टीम में पिछले साल गेंदबाजों में कमियां थी इसीलिए इस साल की आईपीएल नीलामी में कोलकाता ने पैट कमिंस जैसे अच्छे गेंदबाज को 15.30 करोड़ की भारी रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया है।
हालांकि टीम से हम इस साल जरूर अच्छी गेंदबाजी की उम्मीद कर रहे हैं लेकिन इसके पहले जब भी कोलकाता के गेंदबाजों ने अपनी गेंदबाजी से निराश किया है तो अन्य फ्रेंचाइजी के खिलाड़ियों ने इसका फायदा उठाकर टीम के खिलाफ रन बनाने की कोशिश की है। आईपीएल में दूसरी टीमों के बहुत से ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्हें कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ बल्लेबाजी करना बहुत पसंद है और उन्होंने कोलकाता टीम के खिलाफ खेलते हुए काफी रन बनाए हैं।
यह भी पढ़े: IPL 2020 - मुंबई इंडियंस के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 3 बल्लेबाज
इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको तीन ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के खिलाफ आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं:
#3 सुरेश रैना
टी-20 फॉर्मेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक सुरेश रैना ने आईपीएल के इतिहास में अपनी फ्रेंचाइजी के लिए खेलते हुए कई टीमों के विरुद्ध काफी रन बनाए हैं। सुरेश रैना जो चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात लायंस का हिस्सा रहे हैं, उन्होंने हमेशा अपनी टीम के लिए एक मुख्य खिलाड़ी की भूमिका निभायी है और टीम के लिए मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए कई बार मुकाबले जिताये हैं।
कोलकाता नाइटराइडर्स सुरेश रैना की पसंदीदा टीमों में से एक है और इनके खिलाफ वह काफी रन बनाते हैं। केकेआर के खिलाफ अपनी 22 पारियों में, रैना ने 45.44 की औसत से कुल 818 रन बनाए, जिसमें 80 चौके और 28 छक्के शामिल हैं। कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ आठ अर्धशतक लगाने वाले सुरेश रैना का स्ट्राइक रेट कोलकाता के खिलाफ 136.33 का रहा है और इस दौरान वह 4 बार नाबाद भी रहे हैं।