वनडे क्रिकेट एक ऐसा प्रारूप है, जिसमे दर्शक बड़े-बड़े स्कोर देखना पसंद करते हैं। टी20 क्रिकेट के आने के बाद वनडे क्रिकेट में भी रन बहुत तेजी से बन रहे हैं। बल्लेबाज अब वनडे क्रिकेट में भी सिंगल-डबल से ज्यादा चौकों-छक्कों पर विश्वास रखते हैं।
अब वनडे क्रिकेट में टीम और खिलाड़ी चाहते हैं कि रन तेजी से आये और विरोधी टीम के खिलाफ एक बड़ा स्कोर खड़ा किया जाए।
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने जब 264 रन की अविस्मरणीय पारी खेली थी, तब से हर क्रिकेट फैंस ये चाहता है कि वनडे क्रिकेट में कोई खिलाड़ी तिहरा शतक अपने नाम करें।
वैसे वनडे क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज का तिहरा शतक बनाना काफी मुश्किल लगता है। हालांकि मौजूदा समय में कुछ खिलाड़ी ऐसे जरुर है, जो वनडे क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने का कारनामा कर सकते हैं। आज हम उन 3 खिलाडियों की ही बात करेंगे, जो वनडे क्रिकेट का पहला तिहरा शतक बना सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- टी20 अंतर्राष्ट्रीय में 5 ऐसे मौके, जब दोनों सलामी बल्लेबाज शून्य पर आउट हो गए
मार्टिन गप्टिल
मार्टिन गप्टिल न्यूज़ीलैंड के काफी विस्फोटक सलामी बल्लेबाज हैं। रोहित शर्मा के 264 रन के बाद वनडे क्रिकेट में दूसरा कोई सबसे बड़ा स्कोर है, तो वह मार्टिन गप्टिल का है। साल 2015 के विश्व कप में मार्टिन गप्टिल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 237 रन की एक बड़ी पारी खेली थी।
जब वह 237 रन का एक शानदार दोहरा शतक लगा सकते हैं, तो वह वनडे क्रिकेट में तिहरा शतक भी बना सकते हैं।
मार्टिन गप्टिल ने अभी तक 179 वनडे मैच खेले हैं, जिसमे 41.94 की अच्छी औसत से 6626 रन बनाए हुए हैं। उन्होंने 16 शतक भी अपने नाम किये हैं।
यह भी पढ़ें : 5 दिग्गज खिलाड़ी जो आईपीएल 2020 की नीलामी में आश्चर्यजनक रूप से अनसोल्ड रहे
डेविड वॉर्नर
डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया टीम के अनुभवी ओपनर बल्लेबाज हैं। इनकी गिनती भी दुनिया के सबसे ताबड़तोड़ बल्लेबाजों में की जाती है।
वॉर्नर बड़ी-बड़ी पारियां खेलने के लिए ही पहचाने जाते हैं। उनका वनडे क्रिकेट में 179 रन का सर्वोच्च स्कोर है, लेकिन वह तिहरा शतक बनाने की क्षमता भी रखते हैं।
वर्तमान समय में वह फॉर्म में हैं, इसलिए अगर वह आने वाले समय में 300 रन का व्यक्तिगर स्कोर बनाते हैं, तो यह क्रिकेट प्रेमियों के लिए ज्यादा हैरानी की बात नहीं होगी।
डेविड वॉर्नर ने अभी तक वनडे क्रिकेट में 116 मुकाबले खेले हैं, जिसमे उन्होंने 45.77 की औसत से 4990 रन बनाए हुए हैं। साथ ही 17 शतक भी उनके नाम दर्ज हैं।
रोहित शर्मा
रोहित शर्मा भारत के अनुभवी और विस्फोटक बल्लेबाज हैं। हिटमैन शर्मा दुनिया के अकेले ऐसे बल्लेबाज हैं, जो 3 दोहरे शतक वनडे क्रिकेट में बना चुके हैं।
रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2013 में 209 रन की पारी खेली थी, फिर श्रीलंका के खिलाफ 2014 में 264 रन की बेमिसाल पारी खेली थी। इसके बाद उन्होंने 2017 में भी श्रीलंका के खिलाफ 208 रन की पारी खेली थी।
जब वह इतनी बड़ी-बड़ी पारियां खेल सकते हैं, तो वह तिहरा शतक भी भारत के लिए बना सकते हैं। रोहित शर्मा ने अभी तक वनडे क्रिकेट में 221 मैच खेले हैं, जिसमे उन्होंने 28 शतक अपने नाम किये हैं।