#2 बाबर आजम (26 पारी)
भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली काफी समय तक अंतर्राष्ट्रीय टी20 में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज के रूप में काबिज रहे लेकिन उनके इस रिकॉर्ड को पकिस्तान के होनहार बल्लेबाज बाबर आजम ने 2018 में अपने नाम कर लिया था। आजम टी20 में काफी सफल हैं और काफी समय तक विश्व के नंबर 1 टी20 बल्लेबाज भी थे। आजम ने 2018 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने करियर की 26वीं पारी में अंतर्राष्ट्रीय टी20 में 1000 रन पूरे किया थे।
#1 डेविड मलान (24 पारी)
2017 में इंग्लैंड के लिए टी20 में डेब्यू करने वाले मौजूदा नंबर 1 टी20 बल्लेबाज डेविड मलान इस प्रारूप में माहिर बल्लेबाज हैं। उन्होंने अपनी निरंतरता से रन बनाने की कला से सभी को हैरान किया है। मलान शुरू में थोड़ा समय लेते हैं और इसके बाद तेजी से रन बनाते हैं। मलान ने कल भारत के खिलाफ खेले गए टी20 मुकाबले के दौरान अपने टी20 करियर के 1000 रन पूरे किये। मलान ने यह आंकड़ा सबसे तेज 24 पारियों में हासिल किया। हालांकि मलान की एक तेज पारी के बावजूद उनकी टीम कल मैच हारने के साथ-साथ सीरीज भी हार गयी।