Cricket Records: 3 बल्लेबाज जिन्होंने टेस्ट की एक पारी में 700 से ज्यादा गेंदें खेली हैं

सर लेन हटन
सर लेन हटन

टेस्ट क्रिकेट के 2300 से अधिक टेस्ट मैच के इतिहास में अभी तक बल्लेबाजों ने कई लम्बी पारियां खेली हैं l टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में तक़रीबन 30 से अधिक तिहरे शतक बनाए जा चुके हैं l लम्बे टेस्ट पारियों के दौरान बल्लेबाजों को कई घंटे क्रीज पर टिकना पड़ता है l इस अवधि में एक बल्लेबाज सैकड़ों गेंदों का सामना करता हैं l लेकिन टेस्ट इतिहास में अभी तक मात्र तीन ही ऐसे खिलाड़ी हुए हैं, जिन्होंने टेस्ट मैच में अपनी पारी में 700 से अधिक गेंदों का सामना किया है l

यह भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जो 500 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल सकते हैं

आज हम उन तीन खिलाड़ियों के नाम जानेगें जिनके नाम यह अनोखा रिकॉर्ड दर्ज है:

# सर लेन हटन (रन- 364, खेली गई कुल गेंद की संख्या- 840)

टेस्ट मैच की एक पारी में 700 से अधिक गेंद खेलने का या टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में सबसे अधिक गेंद खेलने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज सर लेन हटन के नाम है l 1938 के अगस्त में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध हुए टेस्ट श्रृंखला के पांचवें टेस्ट में सरलेन हटन ने अपने करियर में 364 रन की पारी खेली थी l इस पारी को खेलने दौरान हटन ने कुल 847 गेंद का सामना किया था l टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सर लेन हटन एक पारी में 800 से अधिक गेंद खेलने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं l इस पारी के दौरान 42.98 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करने वाले हटन ने 35 चौके लगाए थे l श्रृंखला के इस पांचवें टेस्ट मैच को इंग्लैंड ने एक पारी और 579 रनों से जीता था l 1937 से 1955 तक इंग्लैंड के लिए टेस्ट मैच खेलने वाले हटन ने 79 टेस्ट मैच में 56.67 की औसत से 6971 रन बनाए l अपने शानदार बल्लेबाजी करियर में सर लेन हटन ने कुल 19 शतक लगाए हैं l

# ग्लेन टर्नर (रन- 259, खेली गई कुल गेंद की संख्या- 759)

ग्लेन टर्नर
ग्लेन टर्नर

टेस्ट मैच की एक पारी में 700 से अधिक गेंद खेलने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरा नाम न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज सर ग्लेन टर्नर का है l 1969 से 1983 तक न्यूजीलैंड की टीम के लिए 41 टेस्ट मैच खेल कर 2991 रन बनाने वाले ग्लेन टर्नर ने 1971-72 के वेस्टइंडीज दौरे के टेस्ट श्रृंखला दौरान (जॉर्जटाउन) के चौथे टेस्ट में 259 रनों की पारी खेली थी l इस दोहरे शतक के दौरान ग्लेन टर्नर ने कुल 759 गेंदों का सामना किया था l ग्लेन टर्नर द्वारा 759 गेंदों की यह टेस्ट पारी आज भी किसी बल्लेबाज द्वारा खेली गई (गेंदों के हिसाब से) दूसरी सबसे बड़ी पारी है l

# बॉब सिम्पसन (रन- 311, खेली गई कुल गेंदों की संख्या- 740)

बॉब सिम्पसन
बॉब सिम्पसन

एक टेस्ट पारी में 700 से अधिक गेंद खेलने वाल बल्लेबाजों की सूची में तीसरा और अभी तक का आखिरी नाम बॉब सिम्पसन का है l 4869 टेस्ट रन बनाने वाले सलामी बल्लेबाज बॉब सिम्पसन ने 1957 से 1978 तक 62 टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम का प्रतिनिधित्व किया है l 1964 की एशेज श्रृंखला के दौरान मैनचेस्टर में इंग्लैंड के विरुद्ध हुए चौथे टेस्ट मैच में बॉब सिम्पसन ने 311 रन की पारी खेली थी l अपने 311 रन के लिए सिम्पसन ने कुल 740 गेंद का सामना किया था l

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications