एशेज 2019 के बाद से ही आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का आगाज हो गया था। अब यह चैंपियनशिप साल 2021 तक चलने वाली है। फिलहाल आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में भारत ने शानदार खेल दिखाया है और 360 पॉइंट्स के साथ दूसरी टीमों से मीलों आगे है।
अब तक आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में कई बल्लेबाजों ने शानदार खेल दिखाया है और बड़े-बड़े स्कोर बनाए हैं। आज हम उन तीन बल्लेबाजों की बात करने वाले हैं, जिन्होंने अब तक आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाया है।
यह भी पढ़ें : 3 भाग्यशाली क्रिकेटर जो आईपीएल 2020 से करेंगे अपना डेब्यू
मयंक अग्रवाल
मयंक अग्रवाल भारतीय टेस्ट टीम के नये टेस्ट ओपनर है। उन्होंने विदेशी और भारतीय दोनों धरती में अब तक बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच में दोहरा शतक बनाया था।
अफ्रीका के खिलाफ दोहरे शतक बनाने के बाद उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ भी इंदौर में एक शानदार दोहरा शतक लगाया। उन्होंने इंदौर में खेले गए टेस्ट मैच में 330 गेंदों का सामना करते हुए 243 रन की शानदार पारी खेली थी। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 28 चौके और 8 छक्के लगाए थे।
बांग्लादेश के खिलाफ इंदौर की पहली पारी में खेली गई उनकी यह पारी आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के अब तक की तीसरी सबसे बड़ी पारी है।
मयंक अग्रवाल अपने डेब्यू के बाद से ही भारत के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने अपने खेले 9 टेस्ट मैचों की 13 पारियों में 67.07 की शानदार औसत से कुल 872 रन बना लिए हैं। इस दौरान भारत का यह युवा ओपनर बल्लेबाज 3 शतक और 3 अर्धशतक टेस्ट क्रिकेट में बना चुका है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।
विराट कोहली
विराट कोहली का हालिया प्रदर्शन कमाल का है। वह वनडे और टेस्ट क्रिकेट में शतक पर शतक लगाये जा रहे हैं। वह वनडे क्रिकेट में 43 शतक लगा चुके हैं और टेस्ट क्रिकेट में 26 शतक लगा चुके हैं।
अपने इसी शानदार फॉर्म के दौरान उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पुणे में खेले गए टेस्ट मैच के दौरान 336 गेंदों पर 254 रन की एक शानदार नाबाद पारी खेली थी। अपनी इस पारी में उन्होंने 33 चौके और 2 छक्के लगाए थे। विराट आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे बड़ा स्कोर बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर है।
डेविड वॉर्नर
आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे बड़ा स्कोर बनाने के मामले में पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर आते हैं।
इन्होने पाकिस्तान के खिलाफ एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट मैच में 418 गेंदों पर 335 रन की नाबाद पारी खेली। यह आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का पहला तिहरा शतक भी था। अपनी इस पारी में वॉर्नर ने 39 चौके और 1 छक्का लगाया।