#2 केएल राहुल (61)
कल 18 अप्रैल 2021 को पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए मैच में बर्थडे बॉय केएल राहुल ने ओपनिंग करते हुए 51 गेंदों में 119.61 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए कुल 61 रन बनाए थे। उन्होंने अपनी इस पारी में 7 चौके और 2 छक्के लगाए थे। केएल राहुल की पारी के बदौलत पंजाब ने दिल्ली कैपिटल्स के सामने 20 ओवर में 195 रनों का स्कोर खड़ा किया था लेकिन पंजाब की लचर गेंदबाजी इतने बड़े टोटल को डिफेंड नहीं कर सकी और पंजाब किंग्स को हार का सामना करना पड़ा। हालांकि हार के बाद राहुल की धीमी बल्लेबाजी भी आलोचकों के निशाने पर रही। उनके साथ ओपनर मयंक ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की थी लेकिन राहुल रक्षात्मक रवैया अपनाये हुए थे।
#1 डेविड वॉर्नर (66)
27 अक्टूबर को अपने जन्मदिन के अवसर पर डेविड वॉर्नर ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ ओपनिंग करते हुए आतिशी पारी खेली थी। उन्होंने मात्र 34 गेंदों में 66 रन जड़ दिए थे और 194.11 के स्ट्राइक रेट से कुल 8 चौके और दो छक्के लगाए थे। उनकी इस पारी की बदौलत टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स के सामने 219 रनों का स्कोर बनाया। बाद में दिल्ली कैपिटल्स ने इसको चेज करते हुए मात्र 131 रन में 10 विकेट खो दिए थे। इस तरह डेविड वॉर्नर आईपीएल में जन्मदिन के अवसर पर सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए थे।