आईपीएल के पहले सीजन से लेकर अब तक खेले गए सभी सीजन में धमाकेदार बल्लेबाजी देखने को मिली है। हर बल्लेबाज का लक्ष्य यही होता है कि वह आईपीएल में जाकर अपने कौशल का प्रदर्शन करे। नए खिलाड़ी इसलिए बेहतर खेलना चाहते हैं क्योंकि उन्हें आईपीएल के बाद देश की राष्ट्रीय टीम में मौका मिलने की उम्मीद रहती है। आईपीएल के बाद देश की टीम में खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट काफी लम्बी है। कई खिलाड़ी आईपीएल में शतक जड़कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का प्रयास करते हैं।
आईपीएल में हर खिलाड़ी का अपना अलग फैन बेस होता है। विराट कोहली, रोहित शर्मा, एबी डीविलियर्स, महेंद्र सिंह धोनी और क्रिस गेल की बल्लेबाजी देखने के लिए दर्शक लालायित रहते हैं। कई बार खिलाड़ी अपने फैन्स की उम्मीदों पर खरा उतरते हैं और कुछ मौके ऐसे भी आते हैं जब उनका बल्ला खामोश होने पर दर्शकों में भी मायूसी छा जाती है। आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में कई खिलाड़ियों के बल्ले से शतक निकले हैं। कुछ खिलाड़ी ऐसा करने में असफल रहे हैं लेकिन रन उनके बल्ले से निकले हैं। इस आर्टिकल में तीन ऐसे बल्लेबाजों का जिक्र किया गया है जिन्होंने आईपीएल में शतक जड़े बिना 4 हजार रनों का आंकड़ा पार किया है।
यह भी पढ़ें:वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम के 3 श्रेष्ठ स्पिन गेंदबाज
आईपीएल में बिना शतक 4000 रन वाले बल्लेबाज
रॉबिन उथप्पा
इस बल्लेबाज ने कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए खेलते हुए आईपीएल में कई बार बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया है। सातवें संस्करण में 660 रन बनाने वाले उथप्पा को उस सीजन ऑरेंज कैप भी मिली थी। आईपीएल में इस बार वह राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा हैं। अब तक 170 मैचों में उथप्पा 4412 रन बना चुके हैं। 24 फिफ्टी जड़ने वाले रॉबिन उथप्पा का उच्चतम स्कोर 87 रन है। इतने रन बनाने के बाद भी वह अब तक एक बार भी शतक जड़ने में कामयाब नहीं हो पाए हैं।