#2 वहीद अहमद (300)
27 फरवरी, 2020 को कुवैत के खिलाफ खेले गए टी20 मुकाबले में यूएई के वहीद अहमद ने धमाकेदार पारी खेली थी। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूएई के लिए नंबर पांच पर बल्लेबाजी करने आये अहमद ने आते ही तेजी से रन बनाना शुरू कर दिया। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने महज 15 गेंदों में ही 45 रन बना डाले। इस पारी में इन्होनें 6 छक्के लगाए थे और इनका स्ट्राइक रेट 300 का था।
#1 मोइन अली (354.54)
इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोइन अली इस साल टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच की एक पारी में सर्वाधिक स्ट्राइक रेट से से बल्लेबाजी करने वाले बल्लेबाज हैं। 14 फरवरी को खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड की टीम के लिए नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने उतरे इस बल्लेबाज ने आते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू कर दी। अपनी इस पारी में 354.54 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए अली ने मात्र 11 गेंदों में 39 रन की तेज पारी खेली। अली की इस पारी की मदद से इंग्लैंड ने 20 ओवर में 204 रन बनाये थे और मैच 2 रन से जीतने में कामयाबी हासिल की थी।