#2 डेविड वॉर्नर
इस लिस्ट में दूसरा नाम है ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का। वॉर्नर का नाम ऐसे खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल किया जाता है, जो आक्रामक अंदाज के साथ बड़ी-बड़ी पारियां खेलने में सक्षम हैं। हाल ही में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 335 रनों की नाबाद पारी खेली थी। वॉर्नर चाहते तो इस पारी को और लंबा खींच सकते थे और ब्रॉयन लारा के 400 रनों की पारी का रिकॉर्ड भी तोड़ सकते थे। हालांकि अगर पारी घोषित ना की गई होती।
वहीं इससे पहले उन्होंने पहले टेस्ट मैच में भी 154 रन बनाए थे। इसके साथ ही वह पाकिस्तान के खिलाफ महज दो टेस्ट मैच में ही 489 रन बनाने वाले खिलाड़ी बने। वॉर्नर के इस प्रदर्शन को देखें, तो यह कहने में कुछ गलत नहीं होगा, कि वह आने वाले समय में ब्रायन लारा के टेस्ट क्रिकेट में 400 रनों की व्यक्तिगत पारी के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।