3 प्रमुख बल्लेबाज जो 2021 में एक भी टेस्ट शतक बनाने में नाकाम रहे 

इन दिग्गजों के बल्ले से बड़ी पारी नहीं आई
इन दिग्गजों के बल्ले से बड़ी पारी नहीं आई

#2 जोस बटलर

जोस बटलर
जोस बटलर

इंग्लैंड क्रिकेट टीम का पिछले साल काफी उतार-चढ़ाव भरा प्रदर्शन रहा है। इस प्रदर्शन में उनकी टीम के कई ऐसे खिलाड़ी रहे हैं, जिनके लिए पिछला साल कुछ खास नहीं रहा। ऐसे खिलाड़ियों की बात करें तो इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर का नाम भी शामिल है। बटलर बिना किसी सवाल के एक जबरदस्त बल्लेबाज हैं लेकिन पिछले साल टेस्ट क्रिकेट में उनका बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा। बटलर ने पिछले साल खेले 9 टेस्ट मैचों की 16 पारियों में 25.21 की मामूली औसत से केवल 353 रन ही बना सके। इस दौरान उनके बल्ले से एक भी शतक नहीं आया और मात्र एक अर्धशतक देखने को मिला।

#1 विराट कोहली

विराट कोहली
विराट कोहली

भारतीय क्रिकेट टीम की सबसे बड़ी रन मशीन विराट कोहली का हर साल जबरदस्त प्रदर्शन रहता है। ये एक ऐसा बल्लेबाज हैं, जिसकी किसी भी कैलेंडर ईयर में चर्चा हुए बिना नहीं रह सकती है। जब से विराट कोहली ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट का डेब्यू किया है, उसके बाद से उनका नाम सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में रहा है।

एक समय विराट के बल्ले से निरंतर शतक देखने को मिलते थे लेकिन पिछले साल टेस्ट क्रिकेट में उनके बल्ले से एक भी शतक नहीं आया। 2020 की तरह 2021 भी लाल गेंद के प्रारूप में विराट कोहली की उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा। कोहली ने पिछले साल 11 टेस्ट की 19 पारियों में 28.21 की औसत से 536 रन ही बना सके। इस दौरान उनके बल्ले से 4 अर्धशतक आए लेकिन शतक नहीं देखने को मिला।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar