इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) क्रिकेट जगत का सबसे रोचक टूर्नामेंट है। टी20 फॉर्मेट में खेली जाने वाली ये लीग खेल प्रसंशकों द्वारा हमेशा से पसंद की गई है। इसी वजह से इस लीग के 14 सफल सीजन खेले जा चुके हैं और मौजूदा समय में 15वां सीजन खेला जा रहा है। आईपीएल में मैचों से लेकर ऑक्शन के दौरान होने वाली हर गतिविधि पर फैंस की पूरी दिलचस्पी होती है।
आईपीएल में शुरू से भारतीय और विदेशी दोनों तरह के खिलाड़ी खेलते आ रहे हैं। इनमें से कुछ खिलाड़ी सालों से एक ही फ्रेंचाइजी के लिए खेलते चले आ रहे हैं। जबकि खराब प्रदर्शन के चलते कुछ खिलाड़ी हर बार अपनी आईपीएल टीम बदलते हुए दूसरी टीम की ओर से खेलते दिखाई देते हैं। आईपीएल में एक टीम की ओर से खेलते हुए लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं रहता है।
लेकिन कई फ्रेंचाइजी ने अपने खास खिलाड़ियों पर भरोसा दिखाते हुए उनको सालों से अपनी टीम के साथ जोड़कर रखा हुआ है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 खिलाड़ियों के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं जिन्होंने आईपीएल में एक फ्रेंचाइजी की तरफ से खेलते हुए सबसे ज्यादा शतक लगाए हैं।
3 बल्लेबाज जिन्होंने IPL में एक फ्रेंचाइजी की ओर से खेलते हुए सबसे ज्यादा शतक बनाए हैं
#1 विराट कोहली - 5 शतक (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)
आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली के लिए भले आईपीएल का 15वां सीजन अभी तक अच्छा न रहा हो। लेकिन इनके आंकड़ें इनकी काबलियत साबित करते हैं। आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी कोहली ही हैं। कोहली ने 214 मुकाबलों में 36.79 की औसत से 6,402 रन बनाए हैं, जिसमें इनकें बल्ले से 5 शतक और 42 अर्धशतक निकले हैं। कोहली आईपीएल के पहले सत्र से ही आरसीबी की फ्रेंचाइजी की ओर से खेलते आ रहे हैं और मौजूदा सीजन में भी इसी टीम का हिस्सा बने हुए हैं।
#2 क्रिस गेल - 5 शतक (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)
विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल को इनके फैंस यूनिवर्स बॉसके नाम से बुलाते हैं। गेल के नाम आईपीएल में कई रिकॉर्ड्स दर्ज हैं। अपने आईपीएल करियर की शुरुआत गेल ने कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से खेलते हुए 2009 में की थी। लेकिन आईपीएल के चौथे सीजन में ये आरसीबी की फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ गए। आरसीबी के लिए गेल ने सात सीजन खेले। अपने आईपीएल करियर के 6 शतकों में से 5 शतक गेल ने बैंगलोर की ओर से खेलते हुए बनाए थे।
#3 जोस बटलर - 4 शतक (राजस्थान रॉयल्स)
जोस बटलर ने अपना आईपीएल डेब्यू राइजिंग पुणे सुपरजायंट के खिलाफ मुंबई इंडियंस (2016) की ओर से खेलते हुए किया था। मुंबई के लिए दो सीजन खेलने के बाद 2018 में बटलर राजस्थान रॉयल्स की फ्रेंचाइजी का हिस्सा बने थे। तब से लेकर मौजूदा चल रहे सीजन में भी बटलर इसी टीम के साथ खेल रहे हैं। अपने 72 मैचों के आईपीएल करियर में बटलर के बल्ले से चार शतक निकले हैं, जो उन्होंने राजस्थान की ओर से खेलते हुए बनाए हैं। आपको बता दें, आईपीएल के 15वें सीजन में बटलर गजब की फॉर्म में हैं। इन चार शतकों में से तीन शतक बटलर ने इसी सीजन में खेलते हुए बनाए हैं।