#2 केन विलियमसन (251) बनाम वेस्टइंडीज
इस महीने की शुरुआत में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में एक बड़ा स्कोर खड़ा किया। न्यूजीलैंड की तरफ से नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान केन विलियमसन ने अपने टेस्ट करियर की सबसे यादगार पारी खेल। विलियमसन ने 412 गेंदों में 251 रनों की पारी खेली , अपनी इस पारी में उन्होंने 34 चौके और दो छक्के लगाए थे। टेस्ट क्रिकेट में विलियमसन का यह सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर भी है।
#1 जैक क्रॉली (267), बनाम पाकिस्तान
साल 2020 में टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी इंग्लैंड के जैक क्रॉली ने खेली। पाकिस्तान के खिलाफ 21 अगस्त को खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के लिए नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे क्रॉली ने पाकिस्तान की धारदार गेंदबाजी के सामने डटकर बल्लेबाजी की और अपने टेस्ट करियर की सबसे बड़ी पारी खेली। जैक क्रॉली ने 393 गेंदों पर 267 रन बनाए अपनी इस पारी में उन्होंने 34 चौके और एक छक्का भी लगाया था। यह इनके टेस्ट करियर का सर्वाधिक स्कोर भी है।