#2 स्टीव स्मिथ (11)
अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत बतौर लेग स्पिनर करने वाले ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ के बारे में शायद ही किसी ने सोचा होगा कि आगे चलकर यह बल्लेबाज बतौर बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में इतनी सफलता हासिल करेगा। स्मिथ वर्तमान समय में ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े टेस्ट बल्लेबाज हैं और इस बल्लेबाज ने टेस्ट में अपनी निरंतर रन बनाने की कला से सभी को प्रभावित किया है। स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर में 76 टेस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान एक टेस्ट में शतक और अर्धशतक बनाने का 11 बार कारनामा किया है।
#1 जैक कैलिस (11)
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जैक कैलिस टेस्ट क्रिकेट में बतौर बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों तरह से ही सफल रहे। इस दिग्गज ने अपनी बल्लेबाजी से टेस्ट क्रिकेट में शानदार सफलता हासिल की। टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा रन जैक कैलिस ने ही बनाये हैं । कैलिस ने अपने टेस्ट करियर में 13206 रन बनाये हैं और एक टेस्ट में शतक और अर्धशतक बनाने का कारनामा 11 बार किया है।