#2 जोस बटलर
2018 में राजस्थान रॉयल्स टीम के लिए खेलते हुए जोस बटलर ने लगातार पांच मुकाबलों में पांच अर्धशतक बना कर वीरेंदर सहवाग के रिकॉर्ड की बराबरी की थी। बटलर ने राजस्थान रॉयल्स टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में खेलते हुए दिल्ली के खिलाफ 67, किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ लगातार दो मुकाबलों में 51 और 82 रन, इसके बाद चेन्नई के खिलाफ नाबाद 95 रन और मुंबई इंडियंस के खिलाफ 94* रनों की पारी खेली। 2018 में बटलर ने राजस्थान के लिए बेहतरीन पारियां खेली थी और13 पारियों में 548 रन बनाये थे।
#3 डेविड वॉर्नर
2019 के आईपीएल में एक साल के बैन के बाद वापसी करने वाले डेविड वॉर्नर ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सलामी बल्लेबाज के रूप में खेलते हुए लगातार पांच मुकाबलों में पांच अर्धशतक जड़े और इस सूची में अपना नाम शामिल किया। इस दौरान डेविड वॉर्नर ने लगातार पांच मुकाबलों में 70, 51, 50, 67 और 57 रनों की बेहतरीन पारियां खेली। वॉर्नर ने 2019 में अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर ऑरेंज कैप पर कब्ज़ा जमाया था।