3 बल्लेबाज जिन्होंने न्यूजीलैंड के लिए WTC में सर्वाधिक रन बनाये हैं 

केन विलियमसन और टॉम लैथम
केन विलियमसन और टॉम लैथम

अगले महीने होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड की टीम होगी। न्यूजीलैंड ने पिछले कुछ सालों में अपने प्रदर्शन में जबरदस्त तरीके से सुधार किया है और इसी वजह से उन्होंने बड़े आईसीसी इवेंट्स के फाइनल में पहुंचने में कामयाबी हासिल की है। हालांकि अभी तक उनके हाथ एक भी ट्रॉफी नहीं लगी है। 2019 में विश्व कप के फाइनल मुकाबले में यह टीम इंग्लैंड के हाथों बाउंड्री काउंट नियम के तहत हार गयी थी। ऐसे में टीम के लिए यह फाइनल मुकाबला एक बार फिर आईसीसी की ट्रॉफी जीतने का सुनहरा मौका होगा।

यह भी पढ़ें: 5 खिलाड़ी जो IPL में टीम का हिस्सा होने के बावजूद कभी प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं बने

न्यूजीलैंड की टीम फाइनल में पहुंचने के लिए पहले नहीं शामिल थी लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम ने जब साउथ अफ्रीका के दौरे पर जाने से इंकार किया, इसका फायदा न्यूजीलैंड को मिला और टीम फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही। हालांकि इस टीम ने चैंपियनशिप में अपने घर पर अधिक मैच खेले हैं लेकिन उन्होंने अच्छी क्रिकेट खेली, इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता। इस चैंपियनशिप में न्यूजीलैंड के कई बल्लेबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। इस आर्टिकल में हम उन टॉप 3 बल्लेबाजों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिन्होंने न्यूजीलैंड के लिए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में सर्वाधिक रन बनाये हैं।

3 बल्लेबाज जिन्होंने न्यूजीलैंड के लिए WTC में सर्वाधिक रन बनाये हैं

#3 हेनरी निकोल्स

हेनरी निकोल्स
हेनरी निकोल्स

बाएं हाथ के बल्लेबाज हेनरी निकोल्स न्यूजीलैंड की टेस्ट बल्लेबाजी के अहम सदस्य हैं। यह बल्लेबाज पिछले काफी समय से टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करता आया है। निकोल्स ने अपने करियर में अभी तक 37 टेस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान कई जबरदस्त पारियां इनके बल्ले से देखने को मिली हैं। इस बल्लेबाज ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में न्यूजीलैंड के लिए अभी तक 15 पारियों में 41.78 की औसत से 585 रन बनाये हैं।

#2 टॉम लैथम

टॉम लैथम
टॉम लैथम

टॉम लैथम को टेस्ट प्रारूप में मौजूदा समय में सबसे अच्छे ओपनिंग बल्लेबाजों में शामिल किया जाता है। लैथम के आंकड़े भले ही उतने आकर्षित करने वाले ना हों लेकिन इस बल्लेबाज ने अपनी टीम के लिए लगातार रन बनाये हैं। इस बल्लेबाज ने अहम मौकों पर न्यूजीलैंड के लिए शानदार बल्लेबाजी का मुजायरा किया है और इसका फायदा न्यूजीलैंड को मिला है। लैथम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड के अहम बल्लेबाज होंगे। इस बल्लेबाज ने टेस्ट चैंपियनशिप के 11 मुकाबलों में 40.00 की औसत से 680 रन बनाये हैं।

#1 केन विलियमसन

केन विलियमसन
केन विलियमसन

न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन को इस टीम की बल्लेबाजी का प्रमुख स्तंभ माना जाता है। ऐसा इसलिए भी कहा जाता है क्योंकि विलियमसन ने हमेशा ही इस टीम के लिए अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है और बड़े टूर्नामेंट में यह बल्लेबाज और भी अच्छा करता है। भारतीय टीम के खिलाफ विलियमसन फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के सबसे बड़े बल्लेबाज होंगे। इस बल्लेबाज ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के 9 मैचों में 58.35 की जबरदस्त औसत से सर्वाधिक 817 रन बनाये हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now