इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का यह सीजन कोरोना की वजह से बीच में ही स्थगित करना पड़ा। इस सीजन 29 मैचों के बाद ही टूर्नामेंट को टाल दिया गया और अब बीसीसीआई इसे कुछ महीनों के बाद कराने के लिए विचार कर रही है। इस सीजन के मैचों में भी बल्लेबाजों ने एक से बढ़कर एक पारियां खेली और दर्शकों का पूरा मनोरंजन किया। इस सीजन सर्वाधिक रन बनाने के मामले में दिल्ली कैपिटल्स के बाएं हाथ के दिग्गज ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन का जलवा रहा। धवन ने इस सीजन अपने बल्ले से दिल्ली के लिए हर मैच में रन बनाये और उनके नाम 8 मैचों में 380 रन थे।
यह भी पढ़ें: IPL में कप्तानी कर चुके 4 कप्तान जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक भी टी20 मैच नहीं खेला
आईपीएल के हर सीजन बल्लेबाजों के बल्ले से बड़ी-बड़ी पारियां देखने को मिलती है। हालांकि इस सीजन टूर्नामेंट के बीच में ही स्थगित होने के कारण दर्शकों को ज्यादा बड़ी पारियां देखने को नहीं मिली लेकिन इसके बावजूद 29 मैचों के दौरान कई बल्लेबाजों ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए बड़ी पारियां खेली। इस आर्टिकल में हम उन 3 बल्लेबाजों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिन्होंने आईपीएल 2021 में मैच की एक पारी में सर्वाधिक रन बनाये।
3 बल्लेबाज जिन्होंने IPL 2021 में एक पारी में सर्वाधिक रन बनाये
#3 देवदत्त पडीक्कल (101*) बनाम राजस्थान रॉयल्स
आईपीएल 2021 के शुरूआती मैच में देवदत्त पडीक्कल कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से नहीं खेल पाए थे। इसके बाद जब उन्होंने वापसी की तो उनके बल्ले से शुरूआती दो मैचों कोई बड़ी पारी देखने को नहीं मिली थी। 22 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हुए मैच में उन्होंने 178 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ओपनिंग करते हुए बेहतरीन बल्लेबाजी की और 52 गेंदों में नाबाद 101 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में पडीक्कल ने 11 चौके और 6 छक्के लगाए थे।
#2 संजू सैमसन (119) बनाम पंजाब किंग्स
आईपीएल 2021 के सीजन की पहली सबसे बड़ी पारी हमें राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन के बल्ले से देखने को मिली। सैमसन ने पंजाब किंग्स के खिलाफ हुए अपने पहले मैच में उन्होंने जबरदस्त बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 222 रन का लक्ष्य दिया इसके जवाब में राजस्थान के लिए नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आये सैमसन ने 63 गेंदों पर 119 रन की बेहतरीन पारी खेली। सैमसन मैच की आखिरी गेंद पर आउट हुए और उनकी टीम को 4 रन से हार मिली।
#1 जोस बटलर (124) बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद
आईपीएल 2021 में मैच की एक पारी में सर्वाधिक रन बनाने की उपलब्धि जोस बटलर ने हासिल की। इस सीजन के 28 वें मैच में सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के लिए पारी की शुरुआत करने आये बटलर ने शुरू में संभलकर खेलना शुरू किया और इसके बाद हैदराबाद की गेंदबाजी का भरपूर फायदा उठाते हुए बड़े शॉट खेले। बटलर ने 11 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 64 गेंदों में 124 रन बनाये।