भारतीय क्रिकेट टीम वनडे प्रारूप की सबसे सफल टीमों में से एक है। पिछले कुछ समय में टीम का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है और टीम ने कुछ अहम टूर्नामेंट भी जीते हैं। भारतीय क्रिकेट टीम की वनडे प्रारूप में सफलता के पीछे उसके गेंदबाजों के साथ-साथ बल्लेबाजों का काफी ज्यादा योगदान है। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए इस प्रारूप में बहुत से दिग्गजों ने खेला है और भारतीय टीम को सफल बनाने में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस साल की समाप्ति में कुछ समय है लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम के लिए यह साल वनडे मैचों के लिहाज से खत्म हो चुका है। इस साल भारत ने कुल 9 वनडे खेले हैं।
साल के अंत में खिलाड़ियों के प्रदर्शन का आकलन किया जाता है और इस कड़ी में हम उन बल्लेबाजों के बारे में बात करेंगे जिन्होंने 2020 में वनडे प्रारूप में भारत के लिए एक वनडे पारी में चौके और छक्कों की मदद से सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। भारतीय बल्लेबाज बड़े-बड़े शॉट खेलने में माहिर हैं और टी20 प्रारूप के बाद से अब भारतीय बल्लेबाजों के स्ट्राइक रेट में भी इजाफा हुआ है और इसका फायदा भारतीय टीम को वनडे में मिला है।
यह भी पढ़े: 3 बल्लेबाज जिन्होंने 2020 में भारत की तरफ से वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाए
आइये नजर डालते हैं उन 3 भारतीय बल्लेबाजों पर जिन्होंने इस साल चौके और छक्कों से एक वनडे में पारी में सर्वाधिक रन बनाए हैं :
#3 हार्दिक पांड्या (52)
साल की आखिर वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के लिए बतौर बल्लेबाज खेलते हुए हार्दिक पांड्या ने सीरीज के पहले ही वनडे मैच में जबरदस्त बल्लेबाजी की। अपनी बल्लेबाजी से हार्दिक ने टीम प्रबंधन को यह भरोसा दिलाया कि टीम ने उन्हें बतौर बल्लेबाज मौका देकर गलती नहीं की है। हार्दिक ने 76 गेंदों में 90 रन की आक्रामक पारी खेली थी। अपनी इस पारी में उन्होंने 7 चौकों और 4 छक्कों को मिलाकर बॉउंड्री की मदद से कुल 52 रन जोड़े थे।