#2 एबी डीविलियर्स
इस सूची में दूसरा नाम दिग्गज बल्लेबाज डीविलियर्स का है। डीविलियर्स ने बुमराह के खिलाफ 13 पारियों में 147.05 की स्ट्राइक रेट और 41.66 की औसत से 125 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 8 छक्के जड़े हैं। बुमराह ने इनके खिलाफ कुल 85 गेंदे फेंकी हैं, जिसमें उन्हें 3 बार सफलता भी मिली है।
डीविलियर्स आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का हिस्सा रह चुके हैं। 2013 में बुमराह के डेब्यू के समय वे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा थे और 2021 तक इसी टीम के साथ जुड़े रहे। उन्होंने पिछले साल संन्यास की घोषणा कर दी थी।
#1 विराट कोहली
आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने वाले विराट कोहली जसप्रीत बुमराह के खिलाफ भी सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। विराट ने बुमराह के खिलाफ 14 पारियों में 150 के स्ट्राइक रेट और 31.50 की औसत से 126 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 14 चौके और 5 छक्के भी जड़े हैं। हालांकि जसप्रीत ने कोहली के खिलाफ कुल 84 गेंदें फेंकी हैं, जिसमें वे 4 बार विकेट लेने में कामयाब रहे हैं। आपको बता दें कि आईपीएल में बुमराह ने सबसे पहला विकेट कोहली का ही लिया था।