IPL 2020: आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा बार 500 रन बनाने वाले खिलाड़ी

डेविड वॉर्नर
डेविड वॉर्नर

आईपीएल को बल्लेबाजों का खेल हमेशा इसलिए कहा जाता रहा है क्योंकि टूर्नामेंट में रन जमकर बनते हैं और सभी रनों का आनन्द उठाते हैं। आईपीएल के पहले सीजन के पहले मैच में ही ब्रेंडन मैकलम के बल्ले से यह शुरुआत हुई थी जो एक दशक से भी ज्यादा समय तक चल रहा है। हर मैच में कुछ न कुछ धमाका बल्लेबाज करते हुए दिखाई देते हैं। आईपीएल का खेल ऐसा ही है और यही इसकी खासियत भी है। रन बनते हुए दर्शक देखना चाहते हैं और यही बल्लेबाज करते भी हैं।

हालांकि कुछ मौकों पर गेंदबाजों को भी आईपीएल में हावी रहते हुए देखा जाता है लेकिन बल्लेबाजों की बात ही अलग होती है। हर आईपीएल सीजन में बल्लेबाजों के बल्ले से धाकड़ प्रदर्शन देखने को मिलता ही है। शायद यही वजह है कि दुनिया भर में इस टूर्नामेंट को ख़ासा पसंद किया जाता है और दिग्गज खिलाड़ी इसमें खेलते हैं। 500 रन एक सीजन में बनाना एक बड़ी बात मानी जाती है। उस खिलाड़ी का स्तर भी अलग तरह का माना जाता है। इस आईपीएल में भी ऐसा हुआ है और पहले भी होता आया है लेकिन इस आर्टिकल में तीन ऐसे आईपीएल बल्लेबाजों का जिक्र किया गया है जिन्होंने आईपीएल में सबसे ज्यादा बार 500 रन बनाए हैं।

आईपीएल में सबसे ज्यादा बार 500 रन वाले बल्लेबाज

शिखर धवन

शिखर धवन
शिखर धवन

इस खिलाड़ी ने अपना एक अलग ही नाम कमाया है और रूप भी दिखाया है। इस शिखर शिखर धवन काफी शानदार फॉर्म में भी चल रहे हैं। दिल्ली कैपिटल्स को प्लेऑफ़ में लेकर जाने वाले शिखर धवन ने इस सीजन में भी 500 से ज्यादा रन बनाए हैं। अब तक वह अपने आईपीएल करियर में 4 बार 500 रनों का लैंडमार्क प्राप्त कर चुके हैं। इस सीजन भी शिखर धवन ने लगातार दो शतक जड़े हैं। उनका बल्ला जमकर बोल रहा है।

विराट कोहली

विराट कोहली
विराट कोहली

किसी रिकॉर्ड की बात हो और वहां विराट कोहली का नाम नहीं आए, ऐसा नहीं हो सकता। विराट कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा बार 500 रन बनाने वाले खिलाड़ियों में दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने इस सीजन भी अच्छी बल्लेबाजी की है लेकिन 500 रन तक अभी नहीं पहुंचे हैं। आगे उनके पास मौका है। विराट कोहली ने आईपीएल करियर में 5 बार 500 या उससे जज्यादा रन बनाए हैं।

डेविड वॉर्नर

डेविड वॉर्नर
डेविड वॉर्नर

आईपीएल में कई रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले इस कंगारू खिलाड़ी ने काफी प्रभावशाली खेल दिखाया है। इस आईपीएल में भी डेविड वॉर्नर 500 से ज्यादा रन बना चुके हैं। अब तक उन्होंने आईपीएल करियर में कुल 6 बार 500 से ज्यादा रन बनाए हैं जो सबसे ज्यादा है। डेविड वॉर्नर ने आईपीएल में जमकर अपने बल्ले से रन बरसाते हुए हैदराबाद के लिए बेहतरीन काम किया है।

Quick Links