क्रिकेट शुरू होने के बाद सबसे पहले टेस्ट क्रिकेट ही अस्तित्व में आया था। उस समय ज्यादा सुविधाएँ नहीं हुआ करती थी। टेस्ट क्रिकेट धीमी गति से चलता था लेकिन दर्शकों को उसमें भी ख़ासा आनन्द आता था। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में टेस्ट क्रिकेट के कई दशकों बाद वनडे क्रिकेट आया। उस समय यह माना जा रहा था कि अब टेस्ट क्रिकेट की लोकप्रियता समाप्त हो जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ और दोनों प्रारूप बेहतर तरीके से चलते रहे। वर्तमान में टी20 क्रिकेट आने के बाद भी टेस्ट और वनडे दोनों पर ख़ासा असर नहीं पड़ा है।
वनडे क्रिकेट आने के बाद बल्लेबाजी में थोड़ी तेजी देखने को मिली और बल्लेबाजों ने अपनी पारियों से दर्शकों के दिल भी जीते। वर्ल्ड कप और चैम्पियंस ट्रॉफी जैसे बड़े टूर्नामेंट इस मामले में सबसे खास माने जाते रहे हैं। वनडे क्रिकेट आने के बाद विश्व के कुछ धाकड़ बल्लेबाजों ने इस प्रारूप में शतक भी काफी जड़े हैं। भारत से भी इस लिस्ट में कई दिग्गज हैं और अन्य देशों के खिलाड़ी भी ऐसा करने में कामयाब रहे हैं। इस आर्टिकल में तीन ऐसे बल्लेबाजों का जिक्र किया गया है जिन्होंने वनडे में सबसे ज्यादा नाबाद शतक जड़े हैं।
यह भी पढ़ें: 5 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने सबसे कम उम्र में टेस्ट डेब्यू किया था
वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा नाबाद शतक
एबी डीविलियर्स
एबी डीविलियर्स ने दक्षिण अफ्रीका के लिए खेलते हुए कई धाकड़ पारियां अपने करियर में खेली। हालांकि संन्यास उन्होंने कुछ जल्दी लिया लेकिन उनके बल्ले की धार अब भी बरकरार है। वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एबी डीविलियर्स ने 12 बार नाबाद शतक जड़े हैं जो अपने आप में एक ख़ास बात है। एबी डीविलियर्स को कई टी20 लीग में खेलते हुए देखा जाता है जहाँ उनका बल्ला जमकर बोलता है।
सचिन तेंदुलकर
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगभग हर रिकॉर्ड में इनका नाम आ ही जाता है। सचिन तेंदुलकर ने भारत के लिए विश्व भर में बेहतरीन खेल खेला। देश का और खुद का नाम करने वाले सचिन तेंदुलकर ने वनडे करियर में 49 शतक जड़े उनमें से 15 बार वह नाबाद रहे। सचिन तेंदुलकर की अन्य उपलब्धियों की तरह यह भी असाधारण उपलब्धि है। उनको फैन्स आज भी याद करते हैं।
विराट कोहली
विश्व क्रिकेट में वनडे के नए बादशाह विराट कोहली हैं। उन्होंने तेजी से दस हजार रन बनाए हैं। इसके अलावा तेजी से कई शतक वनडे क्रिकेट में जड़े हैं। विराट कोहली ने अभी तक 15 बार नाबाद शतक जड़े हैं। करियर के अंत तक यह संख्या कितनी आगे जाएगी, इसका अंदाजा लगाना भी मुश्किल है। वर्तमान में विराट कोहली वनडे क्रिकेट के श्रेष्ठ बल्लेबाज हैं।