#2 एंजेलो मैथ्यूज- 2

श्रीलंका के हरफनमौला खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज भी टूर्नामेंट में 2 बार डक पर आउट हुए और एक बुरा रिकॉर्ड अपने खाते में जोड़ा। हालांकि उन्होंने अपनी टीम के लिए एक अर्धशतक और एक शतक भी बनाया। मैथ्यूज ने अपनी टीम की ओर से 7 मैचों में 40.66 की औसत से 244 रन अपने खाते में जोड़े।
श्रीलंका का यह आलराउंडर खिलाड़ी टूर्नामेंट में पहली बार न्यूजीलैंड के खिलाफ डक पर आउट हुआ और इसके बाद दूसरा मौका आया, जब अफगानिस्तान के खिलाफ मैथ्यूज अपना खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए। उस मैच में अफगानिस्तान के स्पिनरों ने श्रीलंकाई खिलाड़ियों को काफी परेशान किया था। इस टीम के मोहम्मद नबी ने 22वें ओवर की अंतिम गेंद पर उनको अपना शिकार बनाया।
#3 शोएब मलिक- 2

पाकिस्तान के बेहतरीन आलराउंडर खिलाड़ियों में शुमार शोएब मलिक का अनुभव इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के काम न आ सका और यह टीम सेमीफाइनल में भी जगह नहीं बना सकी। मलिक ने अपने करियर में सबसे खराब प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में किया और दो बार डक पर आउट भी हुए।
वेस्टइंडीज के खिलाफ बैटिंग लाइनअप के बुरी तरह विफल होने के बाद शोएब को इंग्लैंड के खिलाफ मैच में टीम में शामिल किया गया। जिसमें मलिक ने 8 रन बनाने के साथ ही एक विकेट भी लिया था। जिसके बाद उन्हें आगे के मैच में भी टीम में जगह दी गई। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस ने अपनी घातक गेंदबाजी से उन्हें डक पर आउट कर दिया। वहीं दूसरी बार वह भारत के खिलाफ मैच में भी बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए।
यह भी पढ़ें : वर्ल्ड कप 2019 में भारतीय टीम में शामिल 3 खिलाड़ी जिन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज से बाहर किया जा सकता है