3 बल्लेबाज जिन्होंने IPL 2022 में गुजरात टाइटंस के लिए सबसे ज्यादा रन बनाये 

शुभमन गिल और डेविड मिलर - गुजरात टाइटंस (Image - IPL)
शुभमन गिल और डेविड मिलर - गुजरात टाइटंस (Image - IPL)

IPL 2022 खत्म हो चुका है और पहली बार आईपीएल (IPL) खेलनी वाली टीम गुजरात टाइटंस (GT) चैंपियन बन चुकी है। गुजरात टाइटंस ने फाइनल मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) को आसानी से हराकर पहली बार में ही आईपीएल का खिताब अपने नाम कर लिया है।

IPL 2022 के फाइनल मैच में राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 130 रन बनाए थे जिसके जवाब में गुजरात ने सिर्फ 18.1 ओवर में ही 3 विकेट खोकर 133 रन बना दिए। इस तरह से गुजरात ने फाइनल मैच 7 विकेट से जीत लिया। उनकी इस आईपीएल जीत में मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों का काफी अहम योगदान रहा है। आइए हम आपको गुजरात के 3 बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाए।

3 बल्लेबाज जिन्होंने IPL 2022 में गुजरात टाइटंस के लिए सबसे ज्यादा रन बनाये

#3 डेविड मिलर - 481 रन

डेविड मिलर - गुजरात टाइटन्स (Image - IPL)
डेविड मिलर - गुजरात टाइटन्स (Image - IPL)

इस लिस्ट में तीसरा नाम साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज डेविड मिलर का है। डेविड मिलर को कुछ साल पहले तक किलर-मिलर के नाम से जाना जाता था लेकिन पिछले कुछ सीजन्स से उनका बल्ला चल नहीं रहा था। हालांकि इस बार डेविड मिलर ने दिखा दिया कि उनमें अभी भी दमखम बाकी है। है। उन्होंने 16 मैचों में 68.71 औसत और 142.72 की स्ट्राइक रेट से 481 रन बनाए। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 94 रनों का रहा।

#2 शुभमन गिल - 483 रन

शुभमन गिल - गुजरात टाइटंस (Image - IPL)
शुभमन गिल - गुजरात टाइटंस (Image - IPL)

गुजरात टाइटंस की बल्लेबाजी काफी हद तक शुभमन गिल की बल्लेबाजी पर निर्भर थी। शुभमन का बल्ला पहले मैच में तो नहीं चला लेकिन उसके बाद उन्होंने कुछ अच्छी पारियां जरूर खेली। शुभमन ने 16 मैचों में 34.50 की औसत और 132.32 की स्ट्राइक रेट से 483 रन बनाए। आईपीएल 2022 में उनका बेस्ट स्कोर 96 रन रहा।

#1 हार्दिक पांड्या - 487 रन

हार्दिक पांड्या - गुजरात टाइटन्स (Image - IPL)
हार्दिक पांड्या - गुजरात टाइटन्स (Image - IPL)

इस लिस्ट में पहले नंबर गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या है। हार्दिक पांड्या ने पूरे सीजन में गुजरात टाइटंस के मिडिल ऑर्डर को अकेले संभाल कर रखा और समय-समय पर टीम को बखूबी बैलेंस प्रदान किया। हार्दिक पांड्या ने 15 मैचों में 44.27 की औसत और 131.26की स्ट्राइक रेट से 487 रन बनाए। इस सीजन में उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 87 रन रहा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now