Most runs against a bowler in an IPL match: आईपीएल में बल्लेबाजों द्वारा गेंदबाजों की धुनाई होना कोई बड़ी बात नहीं है। अक्सर इस लीग में बल्लेबाज ताबड़तोड़ अंदाज में रन बनाते हुए देखे जाते हैं। एक बार जब कोई बल्लेबाज सेट हो जाता है तो फिर उसे रोकना लगभग नामुमकिन हो जाता है। ऐसे में कई बार गेंदबाज बहुत अधिक रन लुटा देते हैं। ऐसा ही मामला आईपीएल 2024 के 40वें मैच में भी देखने को मिला, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने गुजरात टाइटंस के मोहित शर्मा के खिलाफ घातक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए खूब रन बटोरे।पंत एक आईपीएल मैच में किसी गेंदबाज के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। इस आर्टिकल में हम उन टॉप 3 बल्लेबाजों का जिक्र करेंगे, जिन्होनें आईपीएल में एक गेंदबाज के खिलाफ सबसे रन बनाये हैं।इन 3 बल्लेबाजों ने आईपीएल मैच में एक गेंदबाज के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाये हैं3. हाशिम अमला (51 रन) बनाम लसिथ मलिंगा, 2017 हाशिम अमला शतक पूरा करने के बाद (photo: Espn)आईपीएल 2017 का 22वां मैच किंग्स XI पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया था। इस मुकाबले में पंजाब के अनुभवी बल्लेबाज हाशिम अमला ने एमआई के प्रमुख गेंदबाज लसिथ मलिंगा के खिलाफ 51 रन बनाये थे। इस दौरान अमला ने मलिंगा की 16 गेंदों का सामना किया था और पांच छक्के, चार चौकों के साथ-साथ पांच सिंगल लिए थे। अमला ने मुकाबले में 60 गेंदों में नाबाद 104 रन बनाये थे। हालाँकि, इसके बावजूद उनकी टीम को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।2. विराट कोहली (52 रन) बनाम उमेश यादव, 2013 आईपीएल 2013 में 57वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच खेला गया था। इस मैच में विराट कोहली जबरदस्त लय में दिखे थे। कोहली ने दिल्ली के तेज गेंदबाज उमेश यादव की 17 गेंदों में 52 रन बटोरे थे। मैच में कोहली ने 58 गेंदों में 99 रन ठोके थे।1. ऋषभ पंत (62) रन नाम मोहित शर्मा, 2024 आईपीएल मैच में एक गेंदबाज के विरुद्ध सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड ऋषभ पंत के नाम दर्ज हो गया है। पंत ने यह कारनामा आईपीएल के 17वें सीजन के 40वें मैच में गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा के विरुद्ध करके दिखाया। पंत ने मोहित की 18 गेंदों में 62 रन बनाये, जिसमें सात छक्के और तीन चौके शामिल रहे।