IPL हो या कोई दूसरा टूर्नामेंट, 90s में आउट होना या नाबाद रह जाना किसी भी बल्लेबाज के लिए अच्छा नहीं होता है। हर बल्लेबाज चाहता है कि अगर वो अपनी पारी में 90 रनों से आगे पहुंचा है उसे शतक में जरूर बदलें। हालांकि हर बार ऐसा नहीं होता। बल्लेबाज कई बार 90 रन बनाने के बाद आउट हो जाते हैं और कई बार मैच खत्म हो जाता है, तो ऐसे में वो नाबाद रह जाते हैं।
आइए हम आपको ऐसे 3 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने आईपीएल में सबसे ज्यादा बार 90s में रन बनाए हैं।
3 बल्लेबाज जिन्होंने IPL में सबसे ज्यादा बार 90s का स्कोर बनाया है
#3 शिखर धवन - 4 बार
इस लिस्ट में तीसरा नाम शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का है। शिखर धवन अभी तक आईपीएल में 4 बार 90s के स्कोर में अटके हैं। इन 4 पारियों में शिखर ने 376 की औसत और 171.68 की स्ट्राइक रेट से कुल 376 रन बनाए हैं। धवन की ये चार 90s की पारियां 2011 से 2021 के बीच में आई हैं। इन 4 पारियों में से उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 97 रनों का रहा है। शिखर धवन IPL 2022 में पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए खेल रहे हैं।
#2 केएल राहुल - 5 बार
इस लिस्ट में दूसरा नाम केएल राहुल का है। केएल राहुल (KL Rahul) ने अभी तक 5 बार 90 और 100 के बीच का स्कोर बनाया है। इन 5 पारियों में केएल राहुल ने 234.50 की औसत और 168.10 की स्ट्राइक रेट से 469 रन बनाए हैं। राहुल की ये 4 पारियां 2018 से 2021 के बीच में आई है। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 98 रनों का है। केएल राहुल इस आईपीएल सीजन में नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान हैं।
#1 डेविड वॉर्नर - 6 बार
डेविड वार्नर (David Warner) इस लिस्ट में पहले नंबर हैं। ऑस्ट्रेलिया के इस खिलाड़ी ने आईपीएल में 6 बार 90 से 100 रनों के बीच का स्कोर बनाया है। इन 6 पारियों के दौरान डेविड वॉर्नर ने 182.66 औसत और 168.61 की स्ट्राइक रेट से 548 रन बनाए हैं। वॉर्नर की ये 4 पारियां 2014 से 2022 के बीच में आई है और इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 93 रनों का रहा है। डेविड वॉर्नर इस आईपीएल सीजन में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए खेल रहे हैं।