3 बल्लेबाज जो सबसे ज्यादा बार T20I में सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट हुए, रोहित शर्मा जल्द पूरा करेंगे अनचाहा 'अर्धशतक'

ICC Men
ICC Men's T20 Cricket World Cup West Indies & USA 2024

Most Single-Digit Dismissals in T20Is: बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में भारत और अफगानिस्तान के बीच टूर्नामेंट का 43वां मैच खेला जा रहा है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और स्कोरबोर्ड पर 181 रन लगाये। हालांकि सलामी बल्लेबाज के रूप में रोहित शर्मा एक बार फिर फ्लॉप रहे। फजलहक फारूकी ने हिटमैन को केवल 8 रन पर पवेलियन भेज दिया। रोहित शर्मा एक बार फिर टी20 अंतरराष्ट्रीय में सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट हुए। अपने 155 मैचों के टी20 करियर में रोहित शर्मा 49वीं बार सिंगल डिजिट स्कोर में आउट हुए हैं। आइये नजर डालते हैं कौन-कौन से बल्लेबाज टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बार सिंगल डिजिट स्कोर में आउट हुए।

3 बल्लेबाज जो सबसे ज्यादा बार T20I में सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट हुए

पॉल स्टर्लिंग, आयरलैंड

आयरलैंड के मौजूदा कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने टी20 फॉर्मेट में 145 मैच खेले हैं, जिसमें वह 43 बार सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट हुए हैं। पॉल स्टर्लिंग के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 भी कुछ ख़ास नहीं रहा। टूर्नामेंट में उन्होंने 3 मैच खेले और सभी में सिंगल डिजिट स्कोर बनाया। भारत के खिलाफ 2 रन, कनाडा के खिलाफ 9 रन और पाकिस्तान के खिलाफ 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे थे।

मोहम्मद नबी, अफगानिस्तान

अफगानिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नबी भी इस अनचाही लिस्ट में शामिल है। 125 मैच में उनके नाम 46 सिंगल डिजिट स्कोर है। टी20 वर्ल्ड कप में खेले अभी तक 4 मैचों में वह 2 बार 10 रन के आंकड़े को नहीं छू पाए। न्यूजीलैंड के खिलाफ शून्य और वेस्टइंडीज के खिलाफ 1 रन पर वह आउट हुए थे।

रोहित शर्मा, भारत

भारतीय टीम के कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में अर्धशतक जरुर जमाया लेकिन उसके बाद वह लगातार तीन मैच में फ्लॉप रहे हैं। पाकिस्तान के खिलाफ वह 13 रन बनाकर आउट हुए तो पिछले 2 मुकाबलों में वह सिंगल डिजिट का स्कोर बना पाए। यूएसए के खिलाफ 3 और अफगानिस्तान के खिलाफ 8 रन बनाकर आउट हुए। इस प्रकार उनके करियर में 49 सिंगल डिजिट स्कोर हो गए हैं और अब वह एक अनचाहे अर्धशतक से केवल 1 पारी दूर है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now