IPL 2022 की शुरुआत होने से पहले दो नई टीमों को इस टूर्नामेंट में शामिल किया गया था। एक टीम का नाम गुजरात टाइटंस (GT) था और दूसरी का लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)। इन दोनों टीमों ने जब मेगा ऑक्शन में अपने-अपने खिलाड़ियों को खरीदा तो लखनऊ की टीम गुजरात और बाकी और भी कई टीमों से मजबूत नजर आ रही थी। वहीं गुजरात टीम के बारे में क्रिकेट के कई दिग्गजों का मानना था कि ये टीम इस सीजन में ज्यादा देर टिक नहीं पाएगी।
हालांकि गुजरात ना सिर्फ अंत तक टिकी बल्कि पूरे टूर्नामेंट को ही एकतरफा अंदाज में जीत लिया। हालांकि लखनऊ की टीम भी कुछ ज्यादा पीछे नहीं रही। शुरुआत में तो लखनऊ की टीम टॉप-2 रैंक में चल रही थी लेकिन लीग स्टेज खत्म होते-होते नंबर-3 पर आ गई और फिर एलिमिनेटर मैच में आरसीबी (RCB) से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई। हालांकि फिर भी लखनऊ के लिए पहला आईपीएल सीजन काफी यादगार रहा क्योंकि उनके बल्लेबाजों ने खूब रन बनाए। आइए हम आपको लखनऊ की ओर से इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-3 बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं।
3 बल्लेबाज जिन्होंने आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाये
#3 दीपक हूडा - 451 रन
इस लिस्ट में तीसरा नाम दीपक हूडा का है। दीपक के लिए इस बार का आईपीएल सीजन अब तक का सबसे अच्छा सीजन साबित हुआ। उन्होंने 15 मैचों की 14 पारियों में 32.21 की औसत और 136.66 की स्ट्राइक रेट से 451 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 4 बार पचास रनों का आंकड़ा भी पार किया और उनका बेस्ट स्कोर 59 रनों का रहा।
#2 क़्विंटन डी-कॉक - 508 रन
साउथ अफ्रीका के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने भी इस सीजन काफी सारे रन बनाए। उन्होंने 15 मैचों की 15 पारियों में 36.29 की औसत और 148.97 की स्ट्राइक रेट से 508 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक और 1 बार बड़ा शतक भी लगाया। उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 140 रनों का रहा। उनका यह स्कोर आईपीएल इतिहास का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर भी बन गया।
#1 केएल राहुल - 616 रन
इस लिस्ट में पहला नाम लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल का है। केएल राहुल ने इस सीजन में भी खूब रन बनाए। उन्होंने 15 मैचों की 15 पारियों में 51.33 की औसत और 135.38 की स्ट्राइक रेट से 616 रन बनाए। उन्होंने इस दौरान 4 अर्धशतक और 2 शतक भी लगाए हैं। आईपीएल 2022 उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 103 रनों का रहा।