भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टी-20 मैच में इस बात की पुष्टि की थी कि वह आगामी आईपीएल सीजन में अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए बतौर ओपनर खेलते हुए नजर आएंगे। विराट ने आखिरी टी20 मैच में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 80 रन की शानदार पारी खेली थी और उस पारी के बाद से ही विराट बतौर ओपनर खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रहे थे। विराट आईपीएल में पहले भी बतौर ओपनर खेलते हुए नजर आ चुके हैं लेकिन ऐसा निर्णय उन्होंने तब लिया था जब टीम के प्रमुख ओपनर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे।
यह भी पढ़ें: 3 महंगे खिलाड़ी जिनके IPL 2021 में फ्लॉप साबित होने की संभावना है
विराट को बतौर ओपनर देखने के लिए टीम के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट माइक हेसन भी उत्साहित है। विराट ने वैसे तो अपने आईपीएल करियर में ज्यादातर नंबर तीन पर ही बल्लेबाजी की है। नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए विराट ने 85 मैचों में 123.84 के स्ट्राइक रेट से 2696 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 99 रन है और उनका बल्लेबाजी औसत 36.93 का है।
हालांकि बतौर ओपनर विराट का प्रदर्शन और भी लाजवाब रहा है विराट ने बतौर ओपनर 61 पारियों में 47.86 की बेहतरीन औसत से 2345 रन बनाए हैं और इस दौरान उनके नाम पांच शतक भी दर्ज हैं। इस आर्टिकल में हम उन 3 सर्वश्रेष्ठ पारियों का जिक्र करने जा रहे हैं जो विराट कोहली ने आईपीएल में बतौर ओपनर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेली हैं।
#3 108* बनाम राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स, आईपीएल 2016
आईपीएल 2016 में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के खिलाफ मुकाबले में एम एस धोनी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 191 रन का स्कोर बनाया। 192 रन का लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी ने शानदार शुरुआत की और उनके दोनों ओपनिंग बल्लेबाज विराट कोहली और केएल राहुल के बीच 94 रनों की साझेदारी हुई। हालांकि पुणे की टीम ने जल्दी ही 3 विकेट लेते हुए मैच में वापसी की।
इसके बाद विराट कोहली ने अपनी पारी में आक्रामक रुख अपनाया और तेजी से रन बनाने शुरू किए विराट ने 58 गेंदों में 108 रन की बेहतरीन पारी खेली और उनकी इस पारी में 8 चौके और 7 छक्के शामिल थे। विराट की शानदार पारी की बदौलत आरसीबी ने यह मैच 7 विकेट से अपने नाम कर लिया।
#2 109 बनाम गुजरात लायंस, आईपीएल 2016
आईपीएल 2016 में गुजरात लायंस के साथ पहले मुकाबले में आरसीबी को हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद लीग में जब उन्होंने दूसरी बार इस टीम का सामना अपने घरेलू मैदान पर किया तो एबी डीविलियर्स और विराट कोहली ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 229 रनों की रिकॉर्ड तोड़ साझेदारी की और आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट खोकर 248 रन बनाए। इस मैच में डीविलियर्स ने 129 रन की नाबाद पारी खेली थी, वहीं विराट कोहली ने 55 गेंदों में 109 रन की बेहतरीन पारी खेली। विराट की इस पारी में 5 चौके और 8 छक्के शामिल थे।
#1 113 बनाम पंजाब किंग्स, आईपीएल 2016
पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2016 में खेली गई विराट की इस पारी को उनके आईपीएल करियर की बतौर ओपनर सर्वश्रेष्ठ पारी कहा जा सकती है। चोटिल होने के बावजूद कोहली मैदान पर बल्लेबाजी करने आये और एक यादगार पारी खेली। बारिश से बाधित इस मैच में ओवरों की संख्या घटाकर 15-15 ओवर कर दिया गया था। ओपनिंग करने विराट कोहली ने इस मैच में अपने आईपीएल करियर का चौथा शतक लगाया विराट ने 50 गेंदों में 113 रन की शानदार पारी खेली और अपनी टीम की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा। अपनी पारी में विराट कोहली ने 12 चौके और 8 छक्के जड़े थे।