India vs Australia Border-Gavaskar Trophy 2024/25: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023/25 की सबसे बड़ी जंग बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी शुरू होने में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस ब्लॉकबस्टर टेस्ट सीरीज का आगाज 22 नवंबर से शुरू होने जा रहा है। जिसमें दोनों ही टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल सकती है।
5 मैचों की इस टेस्ट सीरीज में दोनों ही टीमों के कई दिग्गज खिलाड़ी मैदान में होंगे। जो इस सीरीज में अपना दमखम दिखाने के लिए तैयार हैं। BGT सीरीज में खेल रहे कुछ खिलाड़ी ऐसे होंगे, जो अपनी साख बचाने के लिए उतर रहे हैं। तो चलिए आपको बताते हैं बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में वो 3 खिलाड़ी जिन्हें हर हाल में बचानी होगी अपनी साख।
3.स्टीव स्मिथ
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ विश्व स्तरीय बल्लेबाज हैं। इस कंगारू बल्लेबाज ने अपने आपको इंटरनेशनल क्रिकेट में स्थापित कर दिया है। लेकिन पिछले कुछ वक्त से स्मिथ के बल्ले से वो इम्पैक्ट नजर नहीं आया है जिसके लिए वो जाने जाते थे। स्मिथ पिछले कुछ टेस्ट मैच से ओपनिंग कर रहे थे। लेकिन इस बार वो फिर से अपने फेवरेट नंबर-4 पर खेलने उतरेंगे। यहां पर स्मिथ की साख दांव पर होगी। क्योंकि ये सीरीज उनके करियर की दिशा तय कर सकती है।
2.रोहित शर्मा
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट मैच में नहीं होंगे। इसके बाद वो एडिलेड टेस्ट मैच से टीम के साथ जुड़ जाएंगे। रोहित शर्मा के करियर के लिए ये टेस्ट सीरीज बहुत ही अहम होने जा रही है। पिछले कुछ मैचों से लगातार फ्लॉप होने वाले हिटमैन के करियर के लिए ये टेस्ट सीरीज ये तय करेगी कि वो टीम इंडिया के लिए आगे टेस्ट मैचों में खेल पाएंगे या नहीं। ऐसे में रोहित शर्मा के लिए ये सीरीज उनकी साख की लड़ाई होगी।
1.विराट कोहली
वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे बड़े रिकॉर्ड किंग विराट कोहली के लिए भी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी काफी अहम होने जा रही है। इस स्टार बल्लेबाज का बल्ला इन दिनों खामोश है। कोहली के बल्ले से काफी लंबा वक्त गुजर गया, जब विराट पारी निकली हो। ऐसे में उनके लिए ये सीरीज सही मायनों में उनके इंटरनेशनल करियर की दिशा तय करेगा। ऐसे में विराट के लिए इस सीरीज में साख बचाने की चुनौती होगी।