3 बड़ी गलतियां जो टीम इंडिया ने मेलबर्न टेस्ट के दूसरे दिन की, बनेंगी हार का कारण?

Neeraj
BORDER GAVASKAR TROPHY TEST: DEC 27 NRMA Insurance Boxing Day Test - Source: Getty
BORDER GAVASKAR TROPHY TEST: DEC 27 NRMA Insurance Boxing Day Test - Source: Getty

3 mistakes made by India on 2nd day of MCG Boxing Day test: भारतीय क्रिकेट टीम ने मेलबर्न में चल रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट को अपने से दूर जाने दिया है। पहले दिन का अंत होने पर दोनों टीमें लगभग बराबरी पर दिख रही थीं, लेकिन दूसरे दिन भारत की कुछ गलतियों ने ऑस्ट्रेलिया को मैच पर अपनी पकड़ मजबूत बनाने का मौका दिया है। अब दूसरे दिन हुई ये गलतियां इस टेस्ट में भारत की हार का कारण बन सकते हैं। आइए डालते हैं उन्हीं तीन गलतियों पर एक नजर।

#3 गेंदबाजी क्रम में बदलाव

दूसरे दिन रोहित शर्मा ने पहला ओवर ही मोहम्मद सिराज को दिया और इसमें नौ रन बटोरते हुए ऑस्ट्रेलिया ने शानदार शुरुआत की। इसके बाद आकाशदीप और जसप्रीत बुमराह ने लगातार गेंदबाजी की। आकाशदीप फीके दिख रहे थे, लेकिन फिर भी उन्हें लगातार लगाए रखा गया। इसी कारण उनके एक ही ओवर में 15 रन भी आ गए। शुरुआत में जब अधिक आतुरता दिखानी थी, तब भारत ने आकाशदीप और बुमराह को लगाकर छोड़ दिया। जब स्टीव स्मिथ फिर से सेट हो गए तब नितीश रेड्डी को लाया गया।

#2 स्टीव स्मिथ को दिया सेट होने का मौका

स्टीव स्मिथ ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्हें सेट होने के समय चाहिए होता है। शुरुआत में वह अंदर आ रही गेंदों से परेशान भी होते हैं। ये सब जानते हुए भी भारतीय गेंदबाजों ने उन्हें जमने का मौका दिया। स्मिथ के पैड को चेक नहीं किया गया जिसका कारण है कि उन्हें आंख जमाने में अधिक परेशानी नहीं हुई। स्मिथ एक बार सेट हो गए तो फिर भारत के पास उन्हें रोकने का कोई विकल्प नहीं था।

#1 दिन के अंत में हड़बड़ी

भारत ने भले ही रोहित शर्मा और केएल राहुल के विकेट सस्ते में गंवा दिए थे, लेकिन विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल की साझेदारी ने ऑस्ट्रेलिया को परेशान कर दिया था। दोनों के बीच 100 रन की साझेदारी हो चुकी थी और ऑस्ट्रेलिया के पास विकेट लेने का कोई हथियार नहीं दिख रहा था। जायसवाल आराम से बड़े शॉट भी खेल रहे थे, लेकिन फिर उन्होंने हड़बड़ी दिखाई और अपना विकेट फेंककर चले गए।

जायसवाल जिस रन के चक्कर में आउट हुए उसकी कोई जरूरत नहीं थी। फिर विराट कोहली भी पूरा धैर्य दिखाने के बाद गलती कर गए और विकेट गंवा बैठे। अंतिम 20-25 मिनट के खेल में तीन विकेट गंवाते हुए भारत ने हड़बड़ी दिखाई और ये उन्हें काफी भारी पड़ सकता है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications