Virat Kohli angry on croud in Melbourne: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का चौथा टेस्ट मेलबर्न के एमसीजी में खेला जा रहा है। इस मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया का शिकंसा कसा हुआ नजर आ रहा है। इसका सबसे बड़ा कारण टीम इंडिया का दिन के आखिरी के कुछ ओवरों में जल्दी-जल्दी दो बड़े विकेट गंवा देना, जिसमें से एक विराट कोहली का भी रहा। कोहली स्कॉट बोलैंड की ऑफ स्टंप से बाहर की लाइन में जाती हुई गेंद को खेलने के प्रयास में विकेटकीपर एलेक्स कैरी को कैच दे बैठे और 86 गेंदों में चार चौकों की मदद से 36 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद हुई घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कोहली को ऑस्ट्रेलियाई क्राउड पर गुस्सा करते हुए देखा जा सकता है। चलिए आगे आपको बताते हैं कि पूरी बात क्या है।
दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ के जबरदस्त शतक की मदद से अपनी पहली पारी में 474 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में भारत की शुरुआत खास नहीं रही और बतौर ओपनर कप्तान रोहित शर्मा 3 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद, यशस्वी जायसवाल (82) के साथ मिलकर केएल राहुल ने स्कोर को 50 के पार पहुंचाया लेकिन फिर वह भी 24 रन बनाकर चलते बने। अब जायसवाल को विराट कोहली का साथ मिला और इन दोनों ने शतकीय साझेदारी की। ऐसा लग रहा था कि भारत दिन का खेल सिर्फ 2 विकेट के नुकसान पर समाप्त कर लेगा लेकिन फिर एक रन लेने के प्रयास में हुई गलतफहमी के कारण यशस्वी आउट हो गए और कुछ देर बाद विराट भी चलते बने। नाईटवाचमैन के रूप में आकाशदीप भी ज्यादा देर नहीं टिक पाए और खाता खोले बिना ही आउट हो गए।
विराट कोहली का क्राउड से हुआ पंगा
हालांकि, दूसरे दिन का खेल जब समाप्त हुआ तो कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते नजर आए। इसमें से ही एक वीडियो विराट कोहली का है, जिसमें देखा जा सकता है कि जब यह बल्लेबाज आउट होकर ड्रेसिंग रूम की तरफ क्राउड के बीच से गुजर रहा था तो उन पर कुछ कमेंट किए गए। इस पर कोहली वापस मुड़कर क्राउड की तरफ आए लेकिन फिर आईसीसी का एक अधिकारी उन्हें अपने साथ अंदर ले गया। इस पूरी घटना का वीडियो काफी चर्चा में है।
बता दें कि इस मैच में जब से विराट कोहली ने सैम कोंस्टास को कंधा मारा तब से वह क्राउड के साथ-साथ ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के निशाने पर भी हैं। कोहली की लगातार आलोचना हो रही है। आईसीसी ने उनके ऊपर मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना लगाया है और एक डिमेरिट पॉइंट भी दिया है।