IPL 2025: 3 बड़ी गलतियां जो KKR को RCB के खिलाफ अपने पहले मैच में नहीं करनी चाहिए 

Kolkata Knight Riders Training Session IPL 2025 In Kolkata - Source: Getty
केकेआर के खिलाड़ी - Source: Getty

3 Mistakers KKR Avoid Against RCB IPL 2025: 22 मार्च यानी शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैंलेजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। डिफेंडिंग चैंपियन होने के चलते कोलकाता की टीम का जोश काफी हाई होगा तो वहीं इस बार आरसीबी की टीम भी काफी अच्छी नजर आ रही है। टीम के पास कोहली और फिल साल्ट के रूप में टॉप ऑर्डर बल्लेबाज हैं तो दूसरी तरफ रजत पाटीदार पहली बार कप्तानी की जिम्मेदारी निभा रहे हैं।

Ad

इस मुकाबले को लेकर काफी ज्यादा हाइप है लेकिन कुछ गलतियां ऐसी हैं, जिनसे कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को बचना होगा। इस आर्टिकल में हम उनका ही जिक्र करने जा रहे हैं।

3.ओवर कॉन्फिडेंस

केकेआर अपने होम ग्राउंड पर आरसीबी का सामना करने जा रही है और वह डिफेंडिंग चैंपियन भी है। ऐसे में केकेआर के खिलाड़ियों को स्पोर्ट करने के लिए मैदान में बड़ी संख्या में फैंस उपलब्ध होंगे। इस बीच अब केकेआर को आरसीबी को कमजोर समझकर ओवर कॉन्फिडेंस में न रहते हुए अच्छा प्रदर्शन करना होगा। गेंदबाजों को लगातार विकेट निकालने होंगे और बल्लेबाजों को बड़ा स्कोर करना होगा, जिससे स्कोर बोर्ड पर ज्यादा से ज्यादा रन लग पाएं। पावरप्ले में टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों को टीम के लिए ज्यादा से ज्यादा रन बटोरने होंगे।

Ad

2. तेज गेंदबाजों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन

केकेआर को ऐसे बल्लेबाजों को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाना चाहिए, जो तेज गेंदबाजों के खिलाफ जमकर प्रहार कर सकें। क्विटंन डी कॉक तेज गेंदबाजों के खिलाफ अपनी आक्रमक शैली से बड़े शॉट खेलने के लिए जाने जाते हैं। इसके अलावा सुनील नरेन भी तेज गेंदबाजों के खिलाफ काफी प्रभावी साबित होते है। इसका कारण यह है कि आरसीबी की टीम में स्पिनरों की कमी है। उनके पास सुयाश शर्मा और क्रुणाल पांड्या के रूप में दो ही मुख्य स्पिनर हैं जबकि तेज गेंदबाजी के लिए आरसीबी के पास भुवनेश्वर कुमार और हेजलवुड के रूप में गेंदबाजी के लिए कई ऑप्शन हैं। ऐसे में आरसीबी पूरी तरह से तेज गेंदबाजों पर ही निर्भर रहेगी।

1. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला नहीं लेना चाहिए

अंजिक्य रहाणे पहली बार केकेआर की कप्तानी करने जा रहे हैं तो वहीं पाटीदार की भी कोशिश होगी कि आरसीबी जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत करें। अगर पिच की बात करें तो बल्लेबाजों और तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी। अब बीसीसीआई ने एक बार फिर दूसरी पारी के 11वें ओवर में गेंद बदलने का नियम लागू किया है तो तेज गेंदबाजों को विकेट निकालने में मदद मिलेगी। साथ ही ईडन गार्डन्स में आईपीएल के 17 सीजन में अब तक 93 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 38 और चेज करने वाली टीम ने 55 मैच अपने नाम किए हैं। ऐसे में केकेआर को चेज करने के बारे में ही सोचना चाहिए।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications