KKR Should Not make these Mistake Against SRH: आईपीएल के 18वें सीजन का रोमांच पूरे शबाब पर है। जहां हर एक मैच के बाद रोमांच दोगुना होता जा रहा है। इस मेगा इवेंट में इसी रोमांच के बीच आज कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच टक्कर है। आईपीएल 2024 की फाइनलिस्ट टीमें कोलकाता के ईडन गार्डंस मैदान में आमने-सामने होंगी। जिसके लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार हैं।
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद को अपने घर में मात देने के इरादे से मैदान में उतरेगी। लेकिन यहां उनके लिए राह आसान नहीं होगी। यहां वो कोई भी गलती नहीं कर सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं वो 3 बड़ी गलतियां जो केकेआर को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इस मैच में नहीं करनी चाहिए।
3.रिंकू-रसेल को देना होगा फिनिशिंग टच
डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए इस सीजन अब तक का सफर कुछ खास नहीं रहा है। उन्हें इस बार 3 में से सिर्फ 1 जीत मिली है। केकेआर को अब अगले मैच में कुछ बड़ा करना होगा। इस टीम के लिए अब तक के प्रदर्शन में फिनिशर रिंकू सिंह और आन्द्रे रसेल की फॉर्म भी जिम्मेदार कही जा सकती है। ये दोनों ही बल्लेबाज उस तरह नहीं खेल पा रहे हैं जैसा उन्हें जाना जाता है। ऐसे में इन दोनों फिनिशर को अपना योगदान देना जरूरी है।
2.ओपनिंग जोड़ी को बनाने होंगे रन
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए इस सीजन ओपनिंग बल्लेबाजी में क्विंटन डी कॉक और सुनील नरेन मौजूद हैं। इन दोनों ही बाएं हाथ के बल्लेबाजों से काफी उम्मीद तो है लेकिन अभी तक ये उस तरह नहीं चल सके हैं जैसी उनसे उम्मीद रहती है। क्विंटन डी कॉक ने तो एक मैच अपने दम पर जीताया था। लेकिन दोनों एक साथ टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दे पा रहे हैं। ऐसे में अगर केकेआर को इस मैच में चलता है तो कहीं ना कहीं ओपनर्स का अच्छा स्टार्ट करना काफी जरूरी बन जाता है।
1.SRH को लगातार 2 हार के बाद हल्के में ना लें
आईपीएल के इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम काफी खतरनाक मानी जा रही थी और उन्होंने उसी अंदाज में शुरुआत भी की थी। लेकिन इसके बाद ऑरेंज आर्मी जीत की पटरी से उतर गई और लगातार 2 मैच हार गई। केकेआर को अब सनराइजर्स की इन दो हार की वजह से उन्हें हल्के में लेने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। अगर हल्के में लिया तो ये टीम जबरदस्त पलटवार करने का माद्दा रखती है।