IPL 2025 Dream11 Tips: IPL 2025 के 15वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (KKR vs SRH) से कोलकाता में होगा। केकेआर को अपने पहले 3 मैच में सिर्फ एक जीत मिली है, वहीं एसआरएच भी अभी तक 3 में से सिर्फ एक ही मैच जीत सकी है। इन दोनों को ही अपने पिछले मैच में हार का मुंह देखना पड़ा था। ऐसे में इनका प्रयास जीत की राह में वापसी का होगा।
कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अभी तक आईपीएल में 28 मैच खेले गए हैं, जिसमें केकेआर की टीम 19-9 से आगे है। आईपीएल 2024 में केकेआर ने क्वालीफ़ायर 1 और फाइनल में एसआरएच को ही हराकर खिताब जीता था। इसके अलावा पिछले साल कोलकाता की टीम ने लीग स्टेज में भी हैदराबाद को मात दी थी।
KKR vs SRH के बीच IPL 2025 मैच के लिए दोनों टीम की संभावित प्लेइंग XI
Kolkata Knight Riders
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा (इम्पैक्ट प्लेयर)
Sunrisers Hyderabad
पैट कमिंस (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, ज़ीशान अंसारी, सिमरजीत सिंह, एडम ज़म्पा (इम्पैक्ट प्लेयर)
मैच डिटेल
मैच - Kolkata Knight Riders vs Sunrisers Hyderabad, IPL 2025
तारीख - 3 अप्रैल 2025, 7:30 PM IST
स्थान - Eden Gardens, Kolkata
पिच रिपोर्ट
कोलकाता में पिच से शुरुआत में तेज़ गेंदबाजों को मदद मिल सकती है लेकिन उसके बाद यह बल्लेबाजों के लिए मददगार हो जाएगी। यहाँ एक बड़ा स्कोर वाला मुकाबला देखने को मिल सकता है और टॉस जीतकर दोनों टीम पहले गेंदबाजी का फैसला ले सकती है।
KKR vs SRH के बीच IPL 2025 मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Dream11 Fantasy Suggestion #1: क्विंटन डी कॉक, इशान किशन, हेनरिक क्लासेन, ट्रैविस हेड, अजिंक्य रहाणे, सुनील नरेन, अभिषेक शर्मा, पैट कमिंस, हर्षल पटेल, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा
कप्तान - ट्रैविस हेड, उपकप्तान - सुनील नरेन
Dream11 Fantasy Suggestion #2: क्विंटन डी कॉक, इशान किशन, हेनरिक क्लासेन, ट्रैविस हेड, अनिकेत वर्मा, अजिंक्य रहाणे, सुनील नरेन, अभिषेक शर्मा, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, वरुण चक्रवर्ती
कप्तान - क्विंटन डी कॉक, उपकप्तान - अभिषेक शर्मा