KKR vs SRH Winner Prediction: आईपीएल 2025 में गुरुवार, 3 अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में धमाल मचने वाला है, क्योंकि पिछले सीजन का फाइनल खेलने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद आमने-सामने नजर आएंगी। कोलकाता ने पिछले सीजन फाइनल में हैदराबाद को ही हराकर टाइटल अपने नाम किया था। ऐसे में इस बार एसआरएच की नजर हार का हिसाब चुकता करने पर होगी। हालांकि, मौजूदा सीजन में अभी तक दोनों ही टीमों का हाल कुछ खास नहीं रहा है और दोनों को ही तीन-तीन मैचों में दो हार मिली चुकी हैं।
केकेआर को अपने पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से हार मिली थी लेकिन फिर उसने अगले ही मैच में राजस्थान रॉयल्स को हराया था। हालांकि, टीम अपने पिछले मैच में धराशाई हो गई और उसे मुंबई इंडियंस के हाथों बड़ी हार मिली। दूसरी तरफ सनराइजर्स हैदराबाद ने सीजन की शुरुआत जबरदस्त अंदाज में की थी लेकिन इसके बाद उसे अगले दो मैचों में लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के हाथों हार झेलनी पड़ी। ऐसे में केकेआर और एसआरएच दोनों का ही प्रयास जीत की राह में वापसी करने का होगा। इसके लिए दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों को अपना बेस्ट देना होगा।
कोलकाता में कौन बाजी मारेगा, इसका फैसला तो मैच के बाद ही होगा लेकिन हम आपको प्रेडिक्शन के आधार पर बताने जा रहे हैं कि KKR vs SRH मैच में जीत का दावेदार कौन है और किसका पलड़ा भारी लग रहा है।
KKR vs SRH के बीच IPL में हेड टू हेड आंकड़े
आईपीएल में अगर कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबलों पर नजर डाली जाए तो साफ तौर पर केकेआर का दबदबा रहा है। इन दोनों टीमों के बीच अब तक 28 मैच हुए हैं, जिसमें से 19 में कोलकाता ने बाजी मारी है, जबकि 9 मैच हैदराबाद ने जीते हैं। वहीं अगर पिछले 5 मैचों का जिक्र करें तो यहां भी 4 बार केकेआर विजयी रही है।
KKR vs SRH में कौन जीत सकता है कल का मुकाबला
आईपीएल 2025 के 15वें मैच में अगर विनिंग टीम को लेकर भविष्यवाणी की जाए तो इसमें सनराइजर्स हैदराबाद का पलड़ा भारी कहा जा सकता है। इसकी बड़ी वजह एसआरएच का मजबूत बल्लेबाजी क्रम है और केकेआर के तेज गेंदबाज अभी तक ज्यादा असरदार साबित नहीं हुए हैं। इसका फायदा हैदराबाद की टीम को मिल सकता है।