Team India Should Avoid These Mistakes in 1st Odi vs ENG: इंग्लैंड के टीम इस समय भारत के दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच खेली गई 5 मैचों की टी20 सीरीज को टीम इंडिया 4-1 से जीतने में कामयाब रही। अब दोनों टीमें 3 मैचों की वनडे सीरीज में आमने-सामने होंगी। इस सीरीज का आगाज 6 फरवरी को नागपुर में खेले जाने वाले मुकाबले से होगा। टीम इंडिया के कई खिलाड़ी सीरीज की तैयारी के लिए पहले ही वेन्यू पर पहुंच चुके हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को देखते हुए दोनों ही टीमों के लिए ये सीरीज काफी अहम होने वाली है। ऐसे में टीम इंडिया को इस सीरीज में गलतियां करने से बचना होगा। आइए जानते हैं कि वो कौन सी तीन गलतियां हैं, जो टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में करने से बचना होगा।
3. मजबूत प्लेइंग 11 चुननी होगी
वनडे फॉर्मेट की जब भी सबसे मजबूत टीमों की बात आती है, तो उसमें इंग्लैंड का नाम भी जरूर लिया जाता है। इस टीम में एक से बढ़कर एक धाकड़ खिलाड़ी मौजूद हैं, ऐसे में भारत को इंग्लैंड को हराने के लिए पहले से रणनीति तैयार करनी होगी। पहले वनडे के लिए टीम इंडिया को एक मजबूत प्लेइंग 11 चुननी होगी। मेन इन ब्लू को किसी भी तरह का प्रयोग करने से बचना होगा, क्योंकि पहला वनडे हारने के बाद उसके ऊपर दबाव आ सकता है।
2. फील्डिंग में दिखाना होगा दमखम
इस बात में कोई शक नहीं है कि पिछले काफी समय से टीम इंडिया की फील्डिंग में जबरदस्त सुधार देखने को मिला है। भारतीय टीम के फील्डर्स को इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में भी मैदान पर चुस्ती दिखानी होगी और एक्स्ट्रा रन देने की गलती बिल्कुल नहीं करनी चाहिए। कैच को पकड़ने का एक भी मौका गंवाने से बचना होगा। इससे गेंदबाजों का भी हौसला बढ़ता है।
1. स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ करनी होगी अच्छी बल्लेबाजी
टीम इंडिया ने अपनी पिछली वनडे सीरीज श्रीलंका के खिलाफ खेली थी, जिसमें भारतीय टीम के ज्यादातर प्रमुख बल्लेबाज स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ रन बनाने में नाकाम साबित हुए थे। इसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा का नाम भी शामिल था। आदिल रशीद के दिमाग में ये चीज जरूर होगी और वो इसका फायदा उठाने का पूरा प्रयास करेंगे। भारतीय टीम बल्लेबाजों को पहले मैच में स्पिन गेंदबाजी के विरुद्ध प्रहार करना होगा।