India vs England ODI Series: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का समापन हो चुका है। टीम इंडिया ने राजकोट में जीत के साथ ही सीरीज पर कब्जा जमा लिया था लेकिन उसने मुंबई में भी कोई कसर नहीं छोड़ी और और इंग्लैंड को पांचवें व आखिरी मैच में 150 रन से हराकर सीरीज 4-1 से अपने नाम की। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी में इंग्लैंड के खिलाफ अपना सबसे बड़ा T20I स्कोर बनाया और फिर गेंदबाजी में कमाल करते हुए मेहमान टीम को सिर्फ 97 रन पर ढेर कर दिया, जिसकी उम्मीद शायद ही किसी ने की हो, क्योंकि वानखेड़े स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिहाज से काफी अच्छी लग रही थी।
वनडे सीरीज में फिर से होगी भारत और इंग्लैंड की टक्कर
टी20 सीरीज के अंत के बाद, अब फैंस को भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे फॉर्मेट में रोमांच देखने को मिलेगा। इन दोनों ही टीमों के बीच 3 वनडे मुकाबले होने हैं। सीरीज का आगाज 6 फरवरी से होगा और इसके लिए भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ी जो टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं थे, नागपुर पहुंच गए हैं जहां पहला वनडे खेला जाना है। भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे कटक में 9 फरवरी को खेला जाएगा, वहीं सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे अहमदाबाद में 12 फरवरी को होगा। ये सभी मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे शुरू होंगे, जबकि टॉस आधा घंटा पहले यानी 1 बजे होगा।
सीरीज के लिए भारत का स्क्वाड पहले ही घोषित हो गया था, जिसमें ज्यादातर प्रमुख खिलाड़ी नजर आएंगे। वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जो इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज का हिस्सा थे और अब वनडे टीम में भी नजर आएंगे।
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जयसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा
इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।