3 बड़े खिलाड़ी जिनके लिए गुजरात टाइटंस कर सकती है IPL 2025 मेगा ऑक्शन में RTM कार्ड का इस्तेमाल

Neeraj
Photo Credit: IPL Official Website
Photo Credit: IPL Official Website

Gujarat Titans can use RTM card for these 3 players in IPL 2025 Mega Auction: गुजरात टाइटंस के लिए आईपीएल का पिछला सीजन अच्छा नहीं रहा था। आईपीएल 2024 में गुजरात को शुभमन गिल के रूप में नया कप्तान मिला था। टीम 14 में से सिर्फ पांच मैचों में जीत हासिल कर पाई थी और अंक तालिका में आठवें स्थान पर रहते हुए लीग स्टेज से ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी।

अब आईपीएल के आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले गुजरात की टीम से भी कई खिलाड़ी रिलीज होंगे। बाकी फ्रेंचाइजी की तरह जीटी को भी अपने कुछ प्रमुख खिलाड़ी रिटेंशन पॉलिसी को फॉलो करते हुए मजबूरी में रिलीज करने पड़ेंगे। हालांकि, इनमें से कुछ खिलाड़ियों को गुजरात मेगा ऑक्शन के दौरान RTM कार्ड के जरिए फिर से खरीद सकती है। इस आर्टिकल में हम उन 3 बड़े खिलाड़ियों का जिक्र करेंगे, जिनके लिए गुजरात टाइटंस आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में RTM कार्ड का इस्तेमाल कर सकती है।

इन 3 बड़े खिलाड़ियों के लिए गुजरात टाइटंस IPL 2025 मेगा ऑक्शन में RTM कार्ड का प्रयोग कर सकती है

3. राहुल तेवतिया

गुजरात टाइटंस ने ऑलराउंडर राहुल तेवतिया को आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में 9 करोड़ की मोटी रकम में खरीदा था। जीटी में शामिल होने के बाद से तेवतिया सिर्फ बल्लेबाजी करते नजर आते हैं। आईपीएल 2024 में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था। हालांकि, इसके बावजूद गुजरात की फ्रेंचाइजी उन्हें मेगा ऑक्शन से पहले शायद रिटेन नहीं करेगी। जीटी की प्राथमिकता शुभमन गिल और मोहम्मद शमी जैसे भारतीय खिलाड़ियों को पहले रिटेन करने की रहेगी। हालांकि, जीटी तेवतिया को मेगा ऑक्शन के दौरान RTM कार्ड के जरिए जरूर फिर से खरीदकर अपने दल का हिस्सा बनाना चाहेगी।

2. केन विलियमसन

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन आईपीएल 2023 से गुजरात टाइटंस के स्क्वाड का हिस्सा हैं। हालांकि, इस दौरान वह इंजरी से परेशान रहे हैं और टीम के लिए सिर्फ 3 मैच ही खेले हैं। विलियमसन आईपीएल के अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं, जो कप्तानी भी कमाल की करते हैं। अगर विलियमसन फिट रहते हैं, तो गुजरात टाइटंस की कोशिश उन्हें भी मेगा ऑक्शन में RTM कार्ड का प्रयोग करके खरीदने की होगी। विलियमसन जीटी को उसका दूसरा टाइटल जीतने में अहम योगदान निभा सकते हैं।

1. डेविड मिलर

दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलकर किस किस्म के खिलाड़ी ये बात किसी से छुपी नहीं है। मिलर को रिलीज करके जीटी की कोशिश उन्हें मेगा ऑक्शन में सस्ते में खरीदने की होगी। हालांकि, बोली बढ़ते देखकर वे RTM कार्ड का प्रयोग करते हुए इस तूफानी बल्लेबाज को फिर से स्क्वाड का हिस्सा बनाने से चूकेंगे नहीं।

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now