3 खिलाड़ी जिनके लिए आईपीएल 2025 साबित हो सकता है आखिरी सीजन, एक बना चुका है टीम को चैंपियन 

vishal
sikhar dhawan amit mishra
अमित मिश्रा (बाएं) शिखर धवन (दाएं) (X/@LucknowIPL, @mufaddal_vohra)

3 Players Could Be Last Season IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग का नया सीजन इस बार खास होने वाला है, क्योंकि फैंस को नए सीजन से पहले मेगा ऑक्शन देखने को मिलने वाला है। इस दौरान कई खिलाड़ियों की अदला-बदली देखने को मिलने वाली है। वहीं कई खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जो लंबे समय से आईपीएल खेलते हुए आ रहे हैं और पिछला सीजन उनके लिए कुछ खास भी नहीं रहा था।

ऐसे में 3 खिलाड़ी ऐसे हैं जिनके लिए आईपीएल 2025 आखिरी सीजन हो सकता है। इन तीन खिलाड़ियों में से एक तो अपनी टीम को चैंपियन भी बना चुका है।

इन 3 खिलाड़ियों का होगा आखिरी आईपीएल

3.अमित मिश्रा

दिग्गज स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा पिछले तीन सालों से आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेल रहे हैं। पिछला सीजन अमित के लिए कुछ खास नहीं रहा था। अभी तक अपने आईपीएल करियर में इस गेंदबाज ने 162 मैच खेले हैं। जिसमें अमित के नाम 174 विकेट दर्ज हैं। आईपीएल में अमित दिल्ली की टीम के लिए भी खेल चुके हैं। अमित मिश्रा ने अपना आईपीएल डेब्यू 11 मई साल 2011 को किया था।

2. शिखर धवन

पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन का वैसे तो आईपीएल में रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है लेकिन पिछला सीजन इस सलामी बल्लेबाज के लिए कुछ खास नहीं रहा था। धवन आईपीएल 2024 में चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। धवन ने आईपीएल 2024 में 5 पारियों में 152 रन बनाए थे। रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब किंग्स धवन को इस बार रिलीज भी कर सकती है। अभी तक धवन ने आईपीएल में 222 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 6769 रन शामिल हैं। आईपीएल में धवन 2 शतक और 51 अर्धशतक लगा चुके हैं। इसके अलावा दिल्ली, हैदराबाद और पंजाब के लिए खेल चुके हैं।

1. डेविड वॉर्नर

ऑस्ट्रेलियाई सलामी विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए देखा जाता है। आईपीएल 2024 में डेविड वॉर्नर ने 8 मैच खेले थे, इस दौरान उनके बल्ले से 168 रन ही निकले थे। अभी तक अपने आईपीएल करियर में वॉर्नर 184 मैच खेल चुके हैं। जिसमें उनके नाम 6565 रन दर्ज हैं। आईपीएल में वॉर्नर 4 शतक और 62 अर्धशतक लगा चुके हैं। डेविड वॉर्नर अपनी कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद को चैंपियन भी बना चुके हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications