3 big players might return to RCB for IPL 2025: आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु एक बार फिर से खिताब जीतने के सपने को पूरा करने उतरेगी। लीग के पहले सीजन से आरसीबी का खिताबी जीत का प्रयास जारी है लेकिन यह टीम अभी तक सफल नहीं हो पाई। अपने इस सफर के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने तीन बार फाइनल तक का सफर तय किया लेकिन हर बार उसे निराशा हाथ लगी। आईपीएल 2024 में टीम ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया था लेकिन फिर फाइनल तक नहीं पहुंच पाई थी। अब अगले सीजन से पहले मेगा ऑक्शन होना है, जिसकी वजह से आरसीबी की भी नजर कुछ जबरदस्त खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ने पर होगी।
मेगा ऑक्शन के कारण कई बड़े खिलाड़ियों को रिलीज किया जा सकता है और उसमें कुछ ऐसे प्लेयर भी होंगे, जो पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा रह चुके हैं लेकिन पिछले कुछ सीजन से दूसरी टीम का हिस्सा हैं। इसी के मद्देनजर हम 3 ऐसे धाकड़ खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिनकी सालों बाद आरसीबी में फिर से वापसी हो सकती है।
3. भुवनेश्वर कुमार
आईपीएल के दिग्गज तेज गेंदबाजों में से एक भुवनेश्वर कुमार को आईपीएल में सबसे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने ही खरीदा था। यह तेज गेंदबाज 2009 और 2010 के सीजन के लिए आरसीबी में शामिल रहा था। हालांकि, आरसीबी की तरफ से भुवनेश्वर को एक भी मैच नहीं खिलाया गया और उन्हें रिलीज कर दिया गया। मौजूदा समय में भुवी सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा हैं लेकिन रिटेंशन नियमों के कारण उन्हें रिलीज किया जा सकता है। ऐसे में इस गेंदबाज को आरसीबी टारगेट कर सकती है, क्योंकि भुवनेश्वर के पास बहुत ही ज्यादा अनुभव है और उनके आने से टीम के अन्य तेज गेंदबाजों को भी मदद मिलेगी।
2. युजवेंद्र चहल
आईपीएल में 200 से ज्यादा विकेट लेने वाले एकमात्र गेंदबाज युजवेंद्र चहल के करियर को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में आकर पहचान मिली लेकिन फ्रेंचाइजी ने उन्हें 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज करते हुए सभी को हैरान कर दिया था। इसके बाद, चहल को राजस्थान रॉयल्स ने अपने साथ जोड़ लिया था। चहल के जाने के बाद से आरसीबी को स्पिन विभाग में कोई भी अच्छा गेंदबाज नहीं मिल पाया है। ऐसे में अगर यह लेग स्पिनर मेगा ऑक्शन में आता है तो फिर आरसीबी उनके ऊपर दोबारा दांव लगा सकती है।
1. केएल राहुल
केएल राहुल ने आईपीएल में अपने करियर की शुरुआत बेंगलुरु फ्रेंचाइजी के साथ साल 2013 में की थी। हालांकि फिर राहुल को रिलीज कर दिया गया था और उनकी वापसी 2016 में फिर से आरसीबी में हुई थी। इस बार भी राहुल को ज्यादा मौका नहीं मिला और उन्हें 2018 के मेगा ऑक्शन से पहले टीम ने रिलीज कर दिया था। तब से राहुल पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेल चुके हैं। हालांकि, इस बार संभावना है कि लखनऊ की फ्रेंचाइजी राहुल को रिलीज कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो फिर आरसीबी में राहुल की वापसी हो सकती है। बेंगलुरु की फ्रेंचाइजी फाफ डू प्लेसी को रिलीज कर सकती है और फिर आईपीएल 2025 के लिए फ्रेंचाइजी को एक ओपनर के साथ-साथ कप्तानी के विकल्प की भी जरूरत होगी। इन दोनों जरूरतों को राहुल अच्छे से पूरा कर सकते हैं।