3 players RCB can target in IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन नवंबर के आखिरी में हो सकता है। BCCI ने सभी फ्रेंचाइजी को अपनी रिटेंशन लिस्ट को लेकर 31 अक्टूबर तक की समय सीमा दी है। ऐसे में अगले सीजन के लिए फ्रेंचाइजी अपनी योजनाओं का एक पूर्ण रोडमैप तैयार करने में जुटी हुई हैं। इसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का नाम भी शामिल है, जिसे अभी तक आईपीएल में खिताबी जीत नहीं नसीब हुई है। आरसीबी की टीम अब तक 9 बार प्लेऑफ में जा चुकी है और 3 बार फाइनल भी खेला है लेकिन हर बार उसे निराशा ही हाथ लगी है।
वहीं, अब आईपीएल 2025 के लिए जल्द मेगा ऑक्शन भी होने वाला है। ऐसे में आरसीबी आईपीएल 2025 की ट्रॉफी अपने नाम करने के लिए मेगा ऑक्शन से पहले कई योजनाएं बनाने में स्वाभाविक तरीके से जुट गई होगी। इसके मद्देनजर उसका ध्यान कुछ खास खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ने पर भी होगा, जो खिताब की तलाश को पूरा करने में अपना योगदान दे सकें। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं।
3. शिमरोन हेटमायर
राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलने वाले शिमरोन हेटमायर को टी20 फॉर्मेट में बेहतरीन बल्लेबाज माना जाता है। हेटमायर के पास बीच के ओवरों में तेजी से रन बनाने की कला और पारी को फिनिश करने का हुनर भी है। हालांकि, आईपीएल 2025 के रिटेंशन नियमों के कारण हेटमायर को राजस्थान फ्रेंचाइजी रिलीज कर सकती है। ऐसे में उनके ऊपर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की नजर रहेगी, क्योंकि बेंगलुरु की टीम को एक अच्छे फिनिशर की जरूरत है और हेटमायर इस काम में माहिर हैं। इसी वजह से उन्हें मेगा ऑक्शन में उपलब्ध रहने पर आरसीबी टारगेट कर सकती है।
2. गेराल्ड कोएट्जी पर RCB की नजर हो सकती है
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएट्जी मुंबई इंडियंस की तरफ से आईपीएल 2024 में खेलते हुए नजर आए थे। कोएट्जी को उभरते हुए गेंदबाजों में एक माना जाता है, जो अच्छी गति से गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। इस गेंदबाज ने कई लीग में अच्छा प्रदर्शन किया है और आईपीएल में भी अपनी पहचान बनाने में लगे हुए हैं। आरसीबी को भी अच्छे विदेशी तेज गेंदबाजों की तलाश होगी, ऐसे में कोएट्जी उनके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं और फ्रेंचाइजी उन्हें टारगेट कर सकती है।
1. हैरी ब्रूक
इंग्लैंड के इस स्टार क्रिकेटर को दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2024 में 4 करोड़ रुपये में खरीदा था। लेकिन व्यक्तिगत कारणों से उन्होंने सीजन की शुरुआत से पहले ही अपना नाम वापस ले लिया था। लेकिन इससे पहले 2023 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए उन्होंने शतक भी जड़ा था। आरसीबी इस स्टार बल्लेबाज को अपने स्क्वाड में शामिल करने का प्रयास कर सकती है। आरसीबी के टॉप ऑर्डर में किंग कोहली का बल्ला टीम को मजबूती देता है, तो मिडिल ऑर्डर टीम के लिए कई बार फीका साबित हो जाता है। ब्रूक को व्हाइट बॉल क्रिकेट में स्पिन और तेज गेंदबाजी, दोनों में माहिर माना जाता है। ऐसे में आरसीबी की नजर इस खिलाड़ी पर हो सकती है।