3 बड़े कारण क्यों KKR को IPL 2025 के शुरूआती मैचों में करना पड़ रहा है संघर्ष 

KKR का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है (Photo Credit: BCCI)
KKR का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है (Photo Credit: BCCI)

3 Reason KKR Struggles Early Stage IPL 2025: आईपीएल 2025 की शुरुआत कुछ टीमों के लिए जबरदस्त रही तो कुछ को संघर्ष करना पड़ रहा है। इसमें से एक टीम कोलकाता नाइट राइडर्स भी है, जो मौजूदा सीजन में डिफेंडिंग चैंपियन के रूप में खेल रही है लेकिन प्रदर्शन के लिहाज से केकेआर का हाल काफी खराब दिख रहा है। कोलकाता की टीम को मौजूदा सीजन में अब तक तीन मैचों में सिर्फ एक ही जीत मिली है और दो में उसे हार का सामना करना पड़ा है। सोमवार को केकेआर को मुंबई इंडियंस के हाथों 8 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी।

Ad

कोलकाता नाइट राइडर्स जिस तरह से प्रदर्शन कर रही है, उससे टीम के फैंस चिंतित है और सोच रहे हैं कि प्लेऑफ की राह काफी मुश्किल न हो जाए। इस आर्टिकल में हम आपको उन 3 कारणों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कहीं न कहीं आईपीएल 2025 में केकेआर के संघर्ष के पीछे हैं।

Ad

3. तेज गेंदबाजों का साधारण प्रदर्शन

कोलकाता नाइट राइडर्स ने तेज गेंदबाजी विभाग में मुख्य रूप से हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा और स्पेंसर जॉनसन पर भरोसा जताया है। ये तीनों ही उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। शुरूआती ओवरों में इनकी नाकामी के कारण स्पिनर्स को भी खामियाजा भुगतना पड़ा है। इन तीनों ने 3 मैचों में मिलकर 7 विकेट ही निकाले हैं, जो कहीं ना कहीं इनके साधारण प्रदर्शन को दर्शाता है।

2. आंद्रे रसेल के ऊपर पर्याप्त भरोसा न दिखाना

मौजूदा सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने प्रमुख ऑलराउंडर आंद्रे रसेल का इस्तेमाल कम ही किया है। रसेल को गेंदबाजी में ज्यादा नहीं आजमाया गया, वहीं बल्लेबाजी में भी उन्हें काफी नीचे भेजा गया। मुंबई इंडियंस के खिलाफ रसेल को नंबर 8 पर उतारा गया। इससे उनके पास ज्यादा विकल्प नहीं थे और पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ होने के कारण उन्होंने तेजी से रन बनाने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं रहे। आगामी मैचों में केकेआर को अपने मैच विनर खिलाड़ी पर पर्याप्त पर भरोसा दिखाना होगा।

1. वेंकटेश अय्यर और रिंकू सिंह का बल्ले से फ्लॉप होना

केकेआर के दो प्रमुख बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर और रिंकू सिंह इस सीजन अभी तक पूरी तरह से बेरंग नजर आए हैं। वेंकटेश जहां 2 पारियों में सिर्फ 9 रन बना पाए हैं, वहीं रिंकू ने भी इतनी ही पारियां खेली हैं और सिर्फ 29 रनों का ही योगदान दिया है। इन दो प्रमुख बल्लेबाजों के फ्लॉप प्रदर्शन की वजह कोलकाता की टीम उम्मीद के मुताबिक स्कोर नहीं बना पा रही है और इसका फायदा विपक्षी टीम उठा रही हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications