3 reasons why Suryakumar Yadav should bat at number three in IPL 2025: आईपीएल के अगले साल होने वाले सीजन से पहले पिछले ही महीने इस लीग का मेगा ऑक्शन संपन्न हुआ। इस नीलामी के बाद से ही अब सभी टीमों का स्क्वाड सामने आ गया है और उस आधार पर अब प्लानिंग बनने लगी है। 5 बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस भी पूरी तरह से धमाल मचाने को तैयार है। मुंबई इंडियंस ने लगभग अपने सभी प्रमुख खिलाड़ियों को रिटेन किया, जिसमें एक नाम भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव का भी है।
सूर्यकुमार यादव इस वक्त टी20 क्रिकेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाज हैं। इस स्टार बल्लेबाज पर अगले साल होने वाले सत्र को लेकर काफी उम्मीदें हैं। जिस तरह से तिलक वर्मा ने टीम इंडिया के लिए नंबर-3 पर बल्लेबाजी की है उसे देखते हुए मुंबई भी उन्हें नंबर-3 पर लाने के बारे में सोच सकती है। लेकिन इस आर्टिकल में हम आपको बताते हैं वो 3 कारण क्यों सूर्यकुमार यादव को मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल 2025 में नंबर तीन पर ही बल्लेबाजी करनी चाहिए।
3. नंबर 3 पर शानदार रिकॉर्ड
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए हो या आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए... सूर्यकुमार यादव का नंबर-3 पर कमाल का रिकॉर्ड रहा है। इस स्टार बल्लेबाज ने इस क्रम पर अपनी बल्लेबाजी से खास तौर पर स्थापित किया है। भारत के लिए तो वो लंबे समय तक इस नंबर पर बल्लेबाजी करते रहे, तो साथ ही मुंबई इंडियंस के लिए भी इस नंबर पर वो बड़े मैच विनर साबित हुए हैं। सूर्या का नंबर-3 का रिकॉर्ड ही कुछ ऐसा है कि उन्हें इसी क्रम पर बल्लेबाजी करनी चाहिए।
2. खराब शुरुआत का नहीं आने देंगे दबाव
मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में ओपनिंग में खराब शुरुआत के बाद सूर्यकुमार यादव ने अब तक दबाव महसूस नहीं होने दिया। नंबर-3 के बल्लेबाज की सबसे बड़ी खूबी ये होती है कि अगर उनकी टीम के ओपनर अच्छी शुरुआत ना दिला पाएं, तो वो टीम पर इसका फर्क नहीं आने देता है। ऐसा ही हुनर सूर्यकुमार यादव के पास है। इस बल्लेबाज में काबिलियत है कि वो सलामी बल्लेबाजों के फ्लॉप होने पर अपनी टीम पर अतिरिक्त दबाव नहीं आने देंगे। ऐसे में सूर्या को ही नंबर-3 पर बल्लेबाजी करनी चाहिए।
1.ज्यादा गेंदें खेलने का मिलेगा मौका
टी20 क्रिकेट फॉर्मेट एक ऐसा फॉर्मेट है, जहां किसी भी टीम के अहम बल्लेबाजों को ज्यादा से ज्यादा गेंदें खेलने का मौका मिलना चाहिए। ऐसे में मुंबई इंडियंस के लिए सबसे अहम बल्लेबाजों में से एक सूर्यकुमार यादव हैं। इस टीम के लिए जितना संभव हो सके सूर्यकुमार ज्यादा से ज्यादा गेंदें खेलें। ऐसे में सूर्या अगर नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने आएंगे तो उन्हें ज्यादा से ज्यादा गेंदें खेलने का मौका मिलेगा और इससे उनकी टीम को काफी ज्यादा फायदा मिलेगा।