Suryakumar Yadav backs Tilak Varma at number 3: भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 में नाबाद शतक लगाया। तिलक का यह शतक उनके करियर को काफी आगे ले जाने वाला है क्योंकि वह टॉप 10 टीमों के खिलाफ टी20 में शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बने हैं। उनकी शतकीय पारी ने टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव को खुश कर दिया है। सूर्या ने बताया है कि आखिरी कैसे तिलक को तीन नंबर पर प्रमोशन मिला और आगे वह किस पोजीशन पर बल्लेबाजी करने वाले हैं।
तिलक ने कमाया है तीन नंबर- सूर्यकुमार यादव
सूर्या ने जब से अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया है भारत के लिए ज्यादातर तीन नंबर पर बल्लेबाजी करते आ रहे हैं। अचानक तिलक को तीन नंबर पर भेजना सूर्या का बेहतरीन फैसला था। उन्होंने अपनी जगह छोड़ते हुए एक युवा बल्लेबाज को मौका दिया, जो दिखाता है कि वह कितने शानदार कप्तान हैं।
मैच के बाद सूर्या ने बताया,
"दूसरे टी20 के बाद तिलक ने मुझसे पूछा था कि क्या मैं तीन नंबर पर बल्लेबाजी कर सकता हूं। मैंने बोला था कि तेरा दिन है मजे कर। मुझे पता था कि उसके अंदर क्या करने की क्षमता है और उसके लिए काफी खुश हूं। आगे भी वो तीन नंबर पर बल्लेबाजी करेगा। उन्होंने इसकी मांग की और परिणाम दिखाया। उसके परिवार के लिए काफी खुश हूं।"
शतक लगाने के बाद तिलक ने भी अपने कप्तान की प्रशंसा
दूसरी गेंद पर ही संजू सैमसन का विकेट गिर जाने के बाद मैदान में आए तिलक ने एक जबरदस्त पारी खेली। उन्होंने 56 गेंदों में नाबाद 107 रन बनाए जिसमें आठ चौके और सात छक्के शामिल थे। उनकी पारी के दम पर भारत ने 219/6 का स्कोर खड़ा किया और 11 रन से मैच जीत लिया।
तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने के बाद तिलक ने भी सूर्या की प्रशंसा की। उन्होंने कहा,
"सारा श्रेय कप्तान सूर्यकुमार यादव को जाता है। उन्होंने मुझे तीन नंबर पर मौका दिया। मैच से पहले उन्होंने मुझे बताया था कि मैं तीन नंबर पर खेल रहा हूं। उन्होंने मुझे मौका दिया इसको लेकर मैं काफी खुश हूं। मैं अपने बेसिक पर ध्यान देते हुए अच्छा खेल दिखाना चाहता था।"