क्रिकेट में हमेशा किसी एक खिलाड़ी या किसी एक टीम का दबदबा कायम नहीं रह सकता है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया को माना जा सकता है। एक समय इन टीमों का राज होता था। इसी प्रकार T20 जैसे छोटे और रफ्तार वाले प्रारूप में टीमों को अपनी अच्छी स्थिति बरकरार रखने के लिए लगातार अपने खिलाड़ियों और टीम मैनेजमेंट में विकास करना पड़ता है तभी कोई टीम लंबे समय तक T20 जैसे प्रारूप में खुद को स्थापित रख पाती है।
आने वाले वर्ल्ड कप में कई ऐसी टीमें होंगी जो हमेशा की तरह अच्छा प्रदर्शन करेंगी और जीतने की दावेदारी पेश करेंगी। इनके अलावा कुछ टीमें ऐसी भी हो सकती हैं जो उम्मीदों पर शायद खरी न उतरें। इस आर्टिकल में हम ऐसी ही 3 टीमों का जिक्र करने जा रहे हैं।
आइए जानते हैं उन 3 टीमों के बारे में जो अपने प्रदर्शन से कर सकती हैं निराश
#1 ऑस्ट्रेलिया
लगभग दो दशकों तक विश्व क्रिकेट पर राज करने वाली ऑस्ट्रेलिया आज क्रिकेट में उस मुकाम पर मौजूद नहीं रह गई है। टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने पिछले साल सभी को चौंकाते हुए जीत दर्ज की थी लेकिन उनका हालिया प्रदर्शन सही नहीं रहा है। पहले उन्हें भारत में टी20 सीरीज गंवानी पड़ी और फिर इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया में ही टी20 सीरीज में कंगारू टीम को मात दी।
ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान आरोन फिंच का फॉर्म भी काफी खराब है। वहीं डेथ गेंदबाजी भी उनकी कमजोर है। ऑस्ट्रेलिया की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंगारुओं को इस वर्ल्ड कप में संघर्ष करना पड़ सकता है।
#2 दक्षिण अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीका अभी तक कोई भी आईसीसी वर्ल्ड कप नहीं जीत पाई है और उन्हें भी आगामी टी20 वर्ल्ड कप में संघर्ष करना पड़ सकता है। टीम को हाल ही में भारत ने अपने घर पर सीरीज में हराया। टीम के कप्तान टेम्बा बवुमा का फॉर्म बेहद खराब चल रहा है। वहीं गेंदबाजी में कगिसो रबाडा को पर्याप्त समर्थन नहीं मिल पा रहा है। इस टीम के पास कई समस्याएं हैं और उनको देखते हुए, कहना गलत नहीं होगा कि यह टीम एक बार फिर संघर्ष करती नजर आ सकती है।
#3 वेस्टइंडीज
वेस्टइंडीज एकमात्र ऐसी टीम है जिसने दो बार टी20 वर्ल्ड कप का ख़िताब अपने नाम किया है। हालाँकि टीम का पिछले कुछ समय से लगातार खराब प्रदर्शन रहा है और इस बार सुपर 12 में भी डायरेक्ट जगह बनाने से चूक गई। वेस्टइंडीज क्रिकेट मौजूदा समय में काफी खराब दौर से गुजर रहा है जिसके चलते उनके प्रमुख खिलाड़ियों ने भी अपने देश की ओर से खेलने से मना कर दिया है।
इस वजह से वेस्टइंडीज की टीम काफी कमजोर नजर आ रही है। टीम में कई युवा खिलाड़ियों को जगह मिली है लेकिन उनका प्रदर्शन अभी तक भरोसा देने वाला नहीं रहा है। ऐसे में वेस्टइंडीज की राह आसान नहीं होने वाली है और एक बार टीम अपने प्रदर्शन से निराश कर सकती है।